आदर्श इंटर कॉलेज में रोहटा ब्लॉक के युवाओं ने भाग लिया उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

आदर्श इंटर कॉलेज में रोहटा ब्लॉक के युवाओं ने भाग लिया उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

आदर्श इंटर कॉलेज में रोहटा ब्लॉक के युवाओं ने भाग लिया उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र संगठन मेरठ द्वारा पूठ खास के आदर्श इंटर कॉलेज में रोहटा ब्लॉक के 8 गांव के युवाओं,पूठ खास,रोहटा,आजमपुर,डूंगर,मढ़ी,जाजखर, जटपुरा, रासना,के युवाओं ने भाग लिया उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत की योजनाओ को विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि मोहित राव गौतम जी जो BDC सदस्य और सोशल वर्कर भी है युवाओ को पढने के लिए अपने गांव में लाइब्रेरी बनाना का काम किया और युवाओ को भारत सरकार की योजनाओ को बताया और स्वरोजगार के लिए प्ररित किया* । MSME सूक्ष्म लघु उद्योग भारत सरकार के द्वारा फेम ट्रस्ट में डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर महेश जी ने छोटे छोटे कोर्स करने के बाद युवाओ को जॉब और खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने मे दिलाने का काम करते है


कार्यक्रम और मंच संचालन सोशल enblow on way to humanity ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने युवाओ को भारत सरकार की योजनाओं को विस्तृत से बताया और स्वरोजगार के बारे मे भी बताया।कार्यक्रम अध्यक्षता *जिला युवा कल्याण विभाग के रोहटा ब्लॉक में ब्लॉक ऑफीसर पद पर अमित कुमार जी ने युवाओ को भारत सरकार की योजनाओं को बताया और युवा कल्याण विभाग की योजना को विस्तार पूर्वक बताया*

कार्यक्रम में nyv -govind और rahul , मोहित राव गौतम सोशल वर्कर ,वर्षा, शमा सोशल वर्कर ,महेश जी ,सुदेश राणा,अमित कुमार जी (ब्लॉक अफसर),आदि ने अपना विचार रखा-Nyv-Govind Singh and Rahul Singh

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!