मेरठ थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर जाम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मेरठ थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर जाम
मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर जाम का ताम-झाम लगा हुआ है और मुसाफिरों का निकलना हुआ दूशवार और जाम 2 घंटे तक लगा रहा और पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने जाम पर काबू पाने के लिए और जाम में तीन घंटे तक धाय धाय करतीं रहीं उपजिलाधिकारी की गाड़ी और दो घंटे तक जाम में ही फंसे रहे और काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया पुलिस ने और जनपद मेरठ की जनता जाम से बहुत परेशान हैं और कभी कभी तो दिन निकलते ही लग जाता है जाम।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )मेरठ : ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 14 मार्च 2022- सोमवार ।
मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर जाम का ताम-झाम लगा हुआ है और मुसाफिरों का निकलना हुआ दूशवार और जाम 2 घंटे तक लगा रहा और पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने जाम पर काबू पाने के लिए और जाम में तीन घंटे तक धाय धाय करतीं रहीं उपजिलाधिकारी की गाड़ी और दो घंटे तक जाम में ही फंसे रहे और काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया पुलिस ने और जनपद मेरठ की जनता जाम से बहुत परेशान हैं और कभी कभी तो दिन निकलते ही लग जाता है जाम।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |