फरीदपुर टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदपुर टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया
मामला कोतवाली फरीदपुर क्षेत्र का है।जहां 11/तारीख को एक टीचर को एक स्टूडेंट लड़की और उसकी मां पीटते हुए हुए थाने लेकर गई।और टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।जिससे आक्रोशित होकर टीचर के पास पड़ने वाले स्टूडेंटों ने आज अपने टीचर के लिए प्रोटेस्ट रैली निकाली।जिसमे बहुत ज्यादा तादाद में छात्रों ने थाने का घेराव कर इंसाफ की गुहार लगाई।छात्रों का कहना है कि सर पर जो आरोप है।वो झूठा है।उन्हें फंसाया गया है।वो ऐसा नही कर सकते।हमारे सर को छोड़ दो।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )फरीदपुर ;( वाजिद अली – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 15 मार्च 2022- मंगलवार ।
मामला कोतवाली फरीदपुर क्षेत्र का है।जहां 11/तारीख को एक टीचर को एक स्टूडेंट लड़की और उसकी मां पीटते हुए हुए थाने लेकर गई।और टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।जिससे आक्रोशित होकर टीचर के पास पड़ने वाले स्टूडेंटों ने आज अपने टीचर के लिए प्रोटेस्ट रैली निकाली।जिसमे बहुत ज्यादा तादाद में छात्रों ने थाने का घेराव कर इंसाफ की गुहार लगाई।छात्रों का कहना है कि सर पर जो आरोप है।वो झूठा है।उन्हें फंसाया गया है।वो ऐसा नही कर सकते।हमारे सर को छोड़ दो। बता दें कि एक टीचर असद औरंगजेब को पकड़कर सरेराह पीटते हुए थाने ले जाकर पुलिस के हवाले किया गया था।पर टीचर के जो स्टूडेंट हैं उनका कहना है।की सर बेकसूर हैं।उन पर झूठा आरोप लगाया गया है इसी को लेकर छात्रों ने आज पूरे फरीदपुर नगर में प्रोटेस्ट रैली को निकाला।और टीचर के घर जाकर परिजनों को अस्वासन दिया।की हम असद सर के साथ हैं।और उन्हें इंसाफ दिलाकर रहेंगे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |