संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में पंचायत करके/ प्रदर्शन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में पंचायत करके/ प्रदर्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अयोध्या- ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ):21 मार्च अयोध्या!संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन अयोध्या द्वारा गांधी पार्क में पंचायत करके/ प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारा लगाया और वादाखिलाफी पर आरोप लगाया गया तथा जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट रुदौली देवेंद्र प्रताप सिंह अयोध्या को सौंपा गया ।

दिनांक 21 मार्च 2022- सोमवार ।

पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहां की दिल्ली की सीमाओं पर 13 माह के लंबे आंदोलन के बाद भारत सरकार द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त हुआ था लिखित आश्वासन देने के बाद भी भारत सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं किया है ना ही घायल किसानों को मुआवजा दिया है ना ही मृतक किसानों को मुआवजा दिया गया है और ना ही आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस हुए हैं इसलिए आंदोलन कारी किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज वादाखिलाफी दिवस मनाया जा रहा है और यदि सरकार जल्द में ही एमएस पी पर कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं करती तो भविष्य में वृहद आंदोलन किए जाएंगे ।
जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूती प्रदान करें, पंचायत को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथ वर्मा, जिला प्रवक्ता फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव,राम गणेश मौर्य, शंकर पाल पांडे,जिला सचिव भोला सिंह टाइगर, रामप्रताप गुप्ता, जगन्नाथ पटेल, सती प्रसाद वर्मा, मोहम्मद इस्लाम,संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा, रामगोपाल मौर्य, रामसुमेर भारती, मोहम्मद अबरार खान, अजय यादव,राम बकस भारती,रंजीत गोरी,,नाथूराम यादव, रामू चंद विश्वकर्मा,राजदेव यादव, देवी प्रसाद वर्मा,प्रेम शंकर वर्मा, डॉक्टर बी पी यादव, श्रीमती राजकुमारी, सती प्रसाद बर्मा, बलेसर यादव, जगन्नाथ मौर्य, राजमणि यादव आदि लोग शामिल रहे, और रामसुमेर भारती को अमानीगंज का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया,
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहले गांधी पार्क में पंचायत किया ठीक 2:00 बजे किसी अधिकारी के ना आने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन की शक्ल में जुलूस निकालकर के कलेक्ट्रेट को कूच किया प्रदर्शनकारी सर्किट हाउस तक ही पहुंचे थे कि प्रशासन की तरफ से उप जिला अधिकारी रुदौली पहुंच कर ज्ञापन लिया तत्पश्चात आंदोलन स्थगित कर दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!