अयोध्या पैतृक गांव भीखी के पुरवा में दुखना पासी का हुआ अंतिम संस्कार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
अयोध्या पैतृक गांव भीखी के पुरवा में दुखना पासी का हुआ अंतिम संस्कार
अमानीगंज- अयोध्या विद्युत करंट से दुखना पासी की आज मौत हो गई जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भीखी के पुरवा में इष्ट मित्र सगे संबंधियों के समक्ष किया गया। दुखना पासी का अंतिम संस्कार पासी समाज के पुरोधा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरविंद गुरुजी व धमसादीन रावत के सानिध्य में किया गया इस दुख की घड़ी में भाजपा नेता सियाराम रावत ,पूर्व प्रधान माताफेर रावत, रामदीन रावत, चंद्र प्रकाश , वासुदेव मास्टर, बृजेश मिश्रा एडवोकेट, रामनाथ रावत ,डॉ मनीराम कोरी, कृष्ण कुमार मिश्रा, डॉ ओम प्रकाश, आदि भारी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )अयोध्या – ( गोपाल रावत – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 22 मार्च 2022- मंगलवार ।
अमानीगंज- अयोध्या विद्युत करंट से दुखना पासी की आज मौत हो गई जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भीखी के पुरवा में इष्ट मित्र सगे संबंधियों के समक्ष किया गया। दुखना पासी का अंतिम संस्कार पासी समाज के पुरोधा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरविंद गुरुजी व धमसादीन रावत के सानिध्य में किया गया इस दुख की घड़ी में भाजपा नेता सियाराम रावत ,पूर्व प्रधान माताफेर रावत, रामदीन रावत, चंद्र प्रकाश , वासुदेव मास्टर, बृजेश मिश्रा एडवोकेट, रामनाथ रावत ,डॉ मनीराम कोरी, कृष्ण कुमार मिश्रा, डॉ ओम प्रकाश, आदि भारी संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |