सीहोर ग्राम ग्वाली में आम जनता हो रहे परेशान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
सीहोर ग्राम ग्वाली में आम जनता हो रहे परेशान
जावर तहसील , आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम ग्वाली में आम जनता हो रही परेशान पी. एच.ई विभाग द्वारा सीसी रोड को खुदवाकर नल जल के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है ,रोड के बीच सेंटर में कंकड़ मिट्टी डाल कर ,लोगो को कर रहे परेशान ,गांव के लोगो द्वारा सीएम हेल्फ लाइन पर शिकायत करने पर दे रहे झूटा आसवसन , पी.एच ई विभाग और प्रशासन की बड़ी लापरवाही,के कारण ग्राम पंचायत ग्वाली में, मैन रास्ते से निकलना हुआ जान का खतरा गांव वालों का कहना है कि ,अगर दो दिन में कार्य नहीं किया तो ,करेंगे मुख्यमंत्री भवन का घेराव नाही सरपंच सचिव मंत्री द्वारा ध्यान दिया गया ना ही कोई उचित अधिकारी द्वारा ध्यान दिया गया इस वजह से आम जनता हो रही परेशान जगह जगह पर पीएचई विभाग द्वारा खुद आ गया लेकिन अभी तक काम पूर्ण नहीं किया गया इस वजह से आने जाने में दिक्कत होती है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )सीहोर – ( कुमेर सिंह आंवले – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 23 मार्च 2022- बुधवार ।
जावर तहसील , आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम ग्वाली में आम जनता हो रही परेशान पी. एच.ई विभाग द्वारा सीसी रोड को खुदवाकर नल जल के नाम पर लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है ,रोड के बीच सेंटर में कंकड़ मिट्टी डाल कर ,लोगो को कर रहे परेशान ,गांव के लोगो द्वारा सीएम हेल्फ लाइन पर शिकायत करने पर दे रहे झूटा आसवसन , पी.एच ई विभाग और प्रशासन की बड़ी लापरवाही,के कारण ग्राम पंचायत ग्वाली में, मैन रास्ते से निकलना हुआ जान का खतरा गांव वालों का कहना है कि ,अगर दो दिन में कार्य नहीं किया तो ,करेंगे मुख्यमंत्री भवन का घेराव नाही सरपंच सचिव मंत्री द्वारा ध्यान दिया गया ना ही कोई उचित अधिकारी द्वारा ध्यान दिया गया इस वजह से आम जनता हो रही परेशान जगह जगह पर पीएचई विभाग द्वारा खुद आ गया लेकिन अभी तक काम पूर्ण नहीं किया गया इस वजह से आने जाने में दिक्कत होती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |