इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मैनपुरी के जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित ने ब्लड डोनेट किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता – मैनपुरी -अवनीश कुमार । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित ने जिला चिकित्सालय महाराजा तेज सिंह पहुंचकर किया ब्लड डोनेट किया । जिले भर के सभी पत्रकार साथियों से कहा इस नेक कार्य में सहयोग करे , और लोगों को जागरूक करे | ईश्वर ऐसे नेक काम का मौका मुझे देता रहे ।रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता।
क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसों को थमने से रोक दें। प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलो दिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल कम रक्त उपलब्ध हो पाता है। आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए। रक्तदान विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। रक्तदान करने वालों को हर जगह मान-सम्मान मिलना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। रक्तदाता को या किसी परिवार जन को रक्त की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक से तुरंत रक्त की व्यवस्था की जाए। रक्तदाताओं को भी रक्तदान दिवस पर रोडवेज बसों मे मुफ्त यात्रा की सुविधा देनी चाहिए। रक्तदाताओं को सम्मानित करना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |