मेरठ दिनाँक 24,3,2022 को मिलान फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे गर्लआइकॉन कार्यक्रम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मेरठ दिनाँक 24,3,2022 को मिलान फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे गर्लआइकॉन कार्यक्रम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मेरठ दिनाँक 24,3,2022 को मिलान फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे गर्लआइकॉन कार्यक्रम

जनपद मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के बद्रीशपुम में दिनाँक 24,3,2022 को मिलान फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे गर्लआइकॉन कार्यक्रम” के अंतर्गत मेरठ ज़िले के विभिन क्षेत्रों में मोहल्ला बैठकों (बद्रीशपुराम कंकर खेड़ा मेरठ) का आयोजन किया गया I मिलान फाउंडेशन की ज़िला सन्दर्भ समूह के सदस्य श्री/सुश्री/श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा बैठकों में उपस्थित समुदाय के लोगों तथा किशोरियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित समुदाय की किशोरियों हेतु चलाये जा रहे “गर्ल आइकॉन कार्यक्रम” तथा चयन प्रकिर्या के बारे में जानकारी दी गयी I अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मिलान फाउंडेशन द्वारा “गर्ल आइकॉन कार्यक्रम” के 2022 बैच हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लांच किया गया है ।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )मेरठ – ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 25 मार्च 2022- शुक्रवार ।

जनपद मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के बद्रीशपुम में दिनाँक 24,3,2022 को मिलान फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे गर्लआइकॉन कार्यक्रम” के अंतर्गत मेरठ ज़िले के विभिन क्षेत्रों में मोहल्ला बैठकों (बद्रीशपुराम कंकर खेड़ा मेरठ) का आयोजन किया गया I मिलान फाउंडेशन की ज़िला सन्दर्भ समूह के सदस्य श्री/सुश्री/श्रीमती पूनम गुप्ता द्वारा बैठकों में उपस्थित समुदाय के लोगों तथा किशोरियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित समुदाय की किशोरियों हेतु चलाये जा रहे “गर्ल आइकॉन कार्यक्रम” तथा चयन प्रकिर्या के बारे में जानकारी दी गयी I अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मिलान फाउंडेशन द्वारा “गर्ल आइकॉन कार्यक्रम” के 2022 बैच हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लांच किया गया है । गर्ल आइकॉन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद की आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित समुदाय की 12 से 18 वर्ष आयु की ऐसी किशोरियां, जिनकी पारिवारिक आय अधिकतम 1 लाख वार्षिक हो आवेदन कर सकती हैं I ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित गर्ल आइकॉन को अनुभवात्मक जीवन कौशल-आधारित प्रशिक्षण (ऑनलाईन माध्यम से) एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी आंतरिक क्षमता को विकसित किया जाता है जिससे की वो न केवल अपने जीवन में अपितु समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकें इस मौके पर उपस्थित रहे हैं संजीव कुमार संदीप चौधरी प्रदीप शर्मा शांतनु चौधरी महेश कुमार महिमा मुसहिबा त्यागी महेंद्र सिंह शेरखान आदि रहे

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!