जनपद देवरिया की पुलिस प्रशासन द्वारा नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनपद देवरिया की पुलिस प्रशासन द्वारा नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :देवरिया -जसवन्त प्रसाद
दिनांक 29 मार्च 2022- मंलवार ।जनपदीय पुलिस/प्रशासन द्वारा नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़, बाल अपचारी समेत 09 अभियुक्त गिरफ्तार, काफी मात्रा में उत्तर पुस्तिकायें, पेपर बरामद।आज दिनांक 29.03.2022 को स्व0 विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना थाना बरहज जनपद देवरिया में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की उत्तर पुस्तिकायें ग्राम बड़कागांव के ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखते हुए पकड़े जाने पर पुलिस/प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। इस जनपद के थाना बरहज के ग्राम बड़कागांव में उपरोक्त विद्यालय के संबन्ध में उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बरहज को यह शिकायत प्राप्त हुई कि हाईस्कूल की संस्कृत तथा इण्टरमीडिएट की चित्रकला विषय की उत्तर पुस्तिकायें ग्राम प्रधान ग्राम बड़कागांव नब्बेलाल गुप्ता के घर पर लिखी जा रही है। इस सूचना पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बरहज मय प्रभारी निरीक्षक बरहज पुलिस टीम तथा जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया, नायब तहसीलदार बरहज के साथ ग्राम प्रधान के घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी में 09 अभियुक्तों को मौके पर हाई स्कूल की संस्कृत विषय एवं इण्टर की चित्रकला प्राविधिक/आलेखन विषय की कुल 08 उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखते/ चित्रकला बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया तथा इंटर की चित्रकला की 07 सादी कापियां पास में रखी हुई मिली।

चित्रकला बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया तथा इंटर की चित्रकला की 07 सादी कापियां पास में रखी हुई मिली। लिखी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर सहित परिक्षार्थी का विवरण, केन्द्र व्यवस्थापक के मोहर एवं कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर सहित संपूर्ण प्रविष्टियां अंकित पायी गयी। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल की ए श्रेणी की 17 कापियां, बी श्रेणी की 1 कॉपी, इण्टर की ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11 प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान के 03 प्रश्नपत्र तथा उर्दू के 02 प्रश्नपत्र एवं नकल सामग्री बरामद किये गये। जिसमें हाईस्कूल की 07 कॉपियों पर परिक्षार्थी के नाम रोल नम्बर एवं केन्द्र व्यवस्थापक की मोहर सहित कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर होना पाया गया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )

शेष 11 कॉपियां ब्लैंक पायी गयी। इण्टर की 12 कापियों पर केन्द्र व्यवस्थापक के मोहर तथा 03 कापियां ब्लैंक पायी गयी। पुलिस/प्रशासनिक टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग स्व0 विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के प्रधानाचार्य तथा उसी विद्यालय के अध्यापक जो ग्राम प्रधान बड़कागांव के पुत्र हैं तथा जिनका घर है की मिलीभगत से कार्य कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बरामद कॉपियों एवं प्रश्न पत्रों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य तारकेश्वर गुप्ता समेत सभी के विरूद्ध वादी की तहरीर के आधार पर थाना बरहज में मु0अ0सं0-70/2022 धारा-419,420,120बी भादंसं 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। केन्द व्यवस्थापक फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की जा रही है। लिखी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नम्बर सहित परिक्षार्थी का विवरण, केन्द्र व्यवस्थापक के मोहर एवं कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर सहित संपूर्ण प्रविष्टियां अंकित पायी गयी। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल की ए श्रेणी की 17 कापियां, बी श्रेणी की 1 कॉपी, इण्टर की ए श्रेणी की 15 कापियां, चित्रकला के 11 प्रश्नपत्र, गृह विज्ञान के 03 प्रश्नपत्र तथा उर्दू के 02 प्रश्नपत्र एवं नकल सामग्री बरामद किये गये। जिसमें हाईस्कूल की 07 कॉपियों पर परिक्षार्थी के नाम रोल नम्बर एवं केन्द्र व्यवस्थापक की मोहर सहित कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर होना पाया गया। शेष 11 कॉपियां ब्लैंक पायी गयी। इण्टर की 12 कापियों पर केन्द्र व्यवस्थापक के मोहर तथा 03 कापियां ब्लैंक पायी गयी। पुलिस/प्रशासनिक टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग स्व0 विन्ध्याचल इण्टर कॉलेज पैना के प्रधानाचार्य तथा उसी विद्यालय के अध्यापक जो ग्राम प्रधान बड़कागांव के पुत्र हैं तथा जिनका घर है की मिलीभगत से कार्य कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बरामद कॉपियों एवं प्रश्न पत्रों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य तारकेश्वर गुप्ता समेत सभी के विरूद्ध वादी की तहरीर के आधार पर थाना बरहज में मु0अ0सं0-70/2022 धारा-419,420,120बी भादंसं 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। केन्द व्यवस्थापक फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 01.मोनू पाठक उर्फ नागेश पाठक पुत्र फुल्लन पाठक उर्फ मधुसुदन पाठक निवासी-रूेून्दीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, 02.उपेन्द्र यादव पुत्र अक्षयबर यादव निवासी-फुलवरिया लाला थाना भलुअनी जनपद देवरिया, 03.हेमन्त यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी-सोनाड़ी थाना भलुअनी जनपद देवरिया, 04.विधायक गुप्ता पुत्र जीतु गुप्ता निवासी-बड़कागांव थाना बरहज जनपद देवरिया, 05.शैलेश गुप्ता पुत्र नब्बेलाल गुप्ता निवासी-बड़कागांव थाना बरहज जनपद देवरिया (शिक्षक) 06.राज गुप्ता पुत्र धीरेन्द्र गुप्ता निवासी-बड़कागांव थाना बरहज जनपद देवरिया 07.धीरेन्द्र गुप्ता पुत्र नब्बेलाल गुप्ता निवासी-बड़कागांव थाना बरहज जनपद देवरिया 08.नब्बेलाल गुप्ता ग्राम प्रधान पुत्र स्व0 केशव गुप्ता निवासी-बड़कागांव थाना बरहज जनपद देवरिया 09.बाल अपचारी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!