बीजेपी विधायक पुत्र ने ददरौल ब्लॉक के दलित कर्मचारी को जमकर पीटा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : शाहजहांपुर-रविकांत भारती :
जनपद शाहजहांपुर के बीजेपी विधायक पुत्र ने ददरौल ब्लॉक के दलित कर्मचारी को जमकर पीटा और जातिसूचक शब्द गालियां दी आखिर दलितों पर अत्याचार कब तक.
जनपद शाहजहांपुर के काट थाना क्षेत्र के ब्लाक ददरौल के दलित NRLM कर्मचारी मोती लाल अहिरवार को ब्लॉक सभागार में विधायक पुत्र अरविंद कुमार सिंह ने जमकर पीटा व जातिसूचक शब्द लेकर गंदी गंदी गालियां दी ऐसी गुंडागर्दी में सरकारी कर्मचारी पीते जाते रहे तो सरकार का कार्य कैसे किया जाएगा दलित कर्मचारी ने थाना काट क्षेत्र में तहरीर दी जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |