बदायूं के विधानसभा बिसौली के ग्राम अहरौली मे मनुबादी सोच के लोगो ने दलित समाज क़े व्यक्ति को कपडे उतार के मारापीट कर किया अधमरा किया। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बदायूं के विधानसभा बिसौली के ग्राम अहरौली मे मनुबादी सोच के लोगो ने दलित समाज क़े व्यक्ति को कपडे उतार के मारापीट कर किया अधमरा किया।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :बदाऊं – अशोक कुमार – दिनांक 30 मार्च 2022- बुद्धवार ।
बदायूं के विधानसभा बिसौली के ग्राम अहरौली मे मनुबादी सोच के लोगो ने दलित समाज क़े व्यक्ति को कपडे उतार के मारापीट कर किया अधमरा किया।आज दिनांक 30/03/2022 जिला बदायूं के विधानसभा बिसौली के ग्राम अहरौली मे 12दिन पहले घर के लिए मिठाई लेने गए व्यक्ति को कुछ मनुबादी सोच के लोगो ने दलित समाज क़े व्यक्ति को कपडे उतार के अधमरा किया।

व चुपके से किसी व्यक्ति ने वीडियो मोके पर बनाई और कल के दिन ट्विटर के माध्यम से वीडियो वायरल की और भीम आर्मी के मंडल मीडिया प्रभारी आकाश सागर जी ने तत्काल संज्ञान लिया और तत्काल बदायूं टीम को सूचित किया और तत्काल जिलाअध्यक्ष जी ने थाना बिसौली के कोतबाल से बात करी और मुकदमा करवाने क़े लिए कहा उन्होंने टाल दिया फिर भीम आर्मी बरेली मंडल प्रमुख महासचिव विकास बाबू जी ने कोतबाल को फोन करके कहा कल भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष के साथ मंडल टीम आ रही है मुकदमा दर्ज करो तब मुकदमा दर्ज हुआ और आज ग्राम अहरोली मे पहुँचे पीड़ित व पीड़ित परिवार से मिलकर पुरी समस्या को सुनकर और थाना SHO और थाना प्रभारी जी को बुलाकर भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान जी ने कहा गिरफ्तारी अगर जल्द नही हुई तो भीम आर्मी आंदोलन करेगी और SHO ऋषिपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि कल शाम तक गिरफ़्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा फिर भीम आर्मी ने कहा दिनांक 1/4/2022को भीम आर्मी आंदोलन करेंगी और ज़िम्मेदार पुलीस प्रशासन होगा इस मौके पर भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष अजय प्रधान जी, भीम आर्मी बरेली मंडल प्रमुख महासचिव महासचिव विकास बाबू जी, भीम आर्मी बरेली मंडल मीडिया प्रभारी आकाश सागर जी, भीम आर्मी बदायूं जिला अध्यक्ष तमीम उद्दीन उर्फ बाबू चौधरी जी, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष समीर सागर जी, रामजीत, अनमोल, परदीप, रविन्द्र सागर, आराम सिंह, वंशीधर, जेपी सिंह, अशोक जाटव, शिवा, जोली, अविनेश, धर्मपाल जाटव, मुनालाल सागर, आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!