मां काली का भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मां काली का भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :कुशीनगर :जितेंद्र भारती। तरया सुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सलेमगढ़ के टोला सियरहा से निकले मां काली का भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। श्री श्री मां काली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सप्ताहिक महायज्ञ। यज्ञ का प्रारंभ दो अप्रैल दिन शनिवार से पूर्णाहुति समापन आठ अप्रैल दिन शुक्रवार तक।

कार्यक्रम श्री राम कथा प्रतिदिन दो बजे से पांच बजे शाम तक। और श्री राम लीला का कार्यक्रम प्रतिदिन शाम सात बजे से दस बजे रात्रि तक। कथावाचक श्री पूज्य देवांश शास्त्री जी महाराज श्रीधाम अयोध्या, और आचार्य श्री कृष्ण पांडेय वाराणसी, पंडित राजीव पांडेय सलेमगढ़, के द्वारा किया जाएगा। सुबह दस बजे कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लड़कियों व महिलाओं ने कलश लेकर जय घोष किया। जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा सियरहा गांव से शुरू होकर नेशनल हाईवे 28 सलेमगढ़ चौराहा, व नौनियापटी, टोल टैक्स होते हुए माय राम के कुट्टी सलेमगढ़ बाजार, सियरहा गांव के दुर्गा मंदिर के तालाब पर जल भरा कर समापन हुआ। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।इस शोभा यात्रा में ग्राम सभा के समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार शाह व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सुचारू रूप एवं शांति ढंग से कलश यात्रा संपन्न हुआ। तथा ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं से अपील भी किया की राम कथा तथा श्री राम लीला का आयोजन में पहुंचकर आनंद उठाएं एवं लाभ ले। वहीं तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी, बहादुरपुर पुलिस चौकी प्रभारी धनंजय राय अपने दल बल के साथ सुरक्षा में लगे रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!