डाक अधि दर्शक सहायक अधीक्षक को मिला उत्कृष्ट मंडल स्तर प्रशस्ति पत्र-क्षेत्र एवं विभाग के लोगों ने जताया हर्ष
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :मैनपुरी :अवनीश कुमार:मैनपुरी/विछवा – क्षेत्र के गांव जसवंतपुर निवासी इंजीनियर धनंजय चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह चौहान पूर्व राजस्व निरीक्षक वर्तमान समय में मैनपुरी में डाक अधि दर्शक सहायक अधीक्षक कार्यालय मैनपुरी पर तैनात है उत्कृष्ट सेवा देने पर उन्हें मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सर्वोपरि कार्य और उत्कृष्ट सेवा देने के लिए डाक अधीक्षक ने सम्मानित किया साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया।
इंजीनियरिंग करने के बाद गांव जसवंतपुर निवासी धनंजय चौहान ने डाकघर में नौकरी शुरू की साथ ही उसके बाद उन्होंने निरंतर सेवा जारी रखी और वर्तमान समय में सहायक अधीक्षक अधीक्षक अधिदर्शक कार्यालय पश्चिमी मैनपुरी के पद पर कार्यरत हैं उनकी सेवा को उनके कार्य को देखते हुए उन्हें डाक अधीक्षक मैनपुरी ने मंडल स्तर पर सबसे अच्छा कार्य करने के उपरांत प्रशस्ति पत्र भैट किया उनके सम्मान को लेकर क्षेत्रीय निवासी अखंड प्रताप कौशलेंद्र कुशवाह सुनील राजपूत विष्णु कांत लक्ष्मण सिंह अशोक कुमार अंकुर अग्निहोत्री राजीव चौहान मनोज चौहान भरत सिंह सलू भदोरिया रवि मिश्रा सत्यपाल सिंह कश्मीर सिंह जितेंद्र राजपूत मनीष चौहान गुड्डू चौहान आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |