गुरु रविदास सभा का किया गया पुर्नगठन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गुरु रविदास सभा का किया गया पुर्नगठन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गुरु रविदास सभा का किया गया पुर्नगठन
3 अप्रैल गुरू रविदास सभा गांव कालांवाली के सदस्यों की आम बैठक गांव कालांवाली की रविदास धर्मशाला मे अयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सभा के वरिष्ठ सदस्य टेकचंद रिटायर्ड पोस्टमैन ने की इस बैठक कि कार्यवाही शुरू करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर अश्विनि नूना ने एजैंडे के अनुसार कार्यकारणी गठित करने बारे प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन करते हुए गुरतेज सिंह सोढ़ी ने जसवन्त सिंह को संरक्षक व अश्विनि नूना को प्रधान बनाने वारे प्रस्ताव रखा जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन करते हुए सहमती से इनका चुनाव सर्वसम्मति से किया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ): ( सुरेश जोरासिया – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 4 अप्रैल 2022-सोमवार ।

3 अप्रैल गुरू रविदास सभा गांव कालांवाली के सदस्यों की आम बैठक गांव कालांवाली की रविदास धर्मशाला मे अयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सभा के वरिष्ठ सदस्य टेकचंद रिटायर्ड पोस्टमैन ने की इस बैठक कि कार्यवाही शुरू करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर अश्विनि नूना ने एजैंडे के अनुसार कार्यकारणी गठित करने बारे प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन करते हुए गुरतेज सिंह सोढ़ी ने जसवन्त सिंह को संरक्षक व अश्विनि नूना को प्रधान बनाने वारे प्रस्ताव रखा जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन करते हुए सहमती से इनका चुनाव सर्वसम्मति से किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सहमति व उपस्थित सदस्यों ने सभा का पुनर्गठन करते हुए अमर सिंह पंच महासचिव, सुरेश जोरासिया सचिव (ब्यूरो चीफ), जसवन्त राये टैलीकॉम कोषाध्यक्ष, टेकचंद रिटायर्ड पोस्टमैन सहायक कोषाध्यक्ष, राजपाल मास्टर एडिटर, नरेश कुमार काला व सुखराज सलाहकार, नरेश कुमार नूना, टेकचंद गोठवाल, चांद राम, बलवीर नूना, डाक्टर अशोक कार्यकारी सदस्यों का चुनाव किया गया। चुनाव उपरांत नवनिर्वाचित सभा के प्रधान डाक्टर अश्विनि नूना ने अम्बेडकर जयंती मनाने वारे उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जिसपर जसवन्त सिंह संरक्षक, महा सचिव अमर पंच नूना व सचिव सुरेश जोरासिया की कमेटी गठित की गई जो जयंती वारे कार्यक्रम की देख रेख करेगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!