MP:मध्य प्रदेश में सशत्र सेना बल जवान दुलीचंद मालवीय का किया भव्य स्वागत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मध्य प्रदेश में सशत्र सेना बल जवान दुलीचंद मालवीय का किया भव्य स्वागत
सीहोर जिले के जावर तहसील के ग्राम बीसूखेड़ी के ससत्र सेना बल जवान दुलीचंद मालवीय का जावर जोड़ पर भव्य स्वागत किया गया एसएसबी सशत्र सेना बल आर्मी जवान दुलीचंद मालवीय अपनी 1 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी कर 8/4/2022 शुक्रवार को अपने पैतृक गांव बिशुखेड़ी आए इस मौके पर गांव वालो ने जवान का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया और जावर जोड़ से लेकर जावर होते हुए ग्राम बिशुखेड़ी तक बड़ी धूमधाम से उनका जुलूस निकाला गया इस मौके पर गांव के एव आसपास के क्षेत्र के लोगो ने भी दुलीचंद मालवीय का स्वागत किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 ) मध्य प्रदेश : ( दिलीप शिंदे – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 9 अप्रैल 2022- शनिवार ।
सीहोर जिले के जावर तहसील के ग्राम बीसूखेड़ी के ससत्र सेना बल जवान दुलीचंद मालवीय का जावर जोड़ पर भव्य स्वागत किया गया एसएसबी सशत्र सेना बल आर्मी जवान दुलीचंद मालवीय अपनी 1 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी कर 8/4/2022 शुक्रवार को अपने पैतृक गांव बिशुखेड़ी आए इस मौके पर गांव वालो ने जवान का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया और जावर जोड़ से लेकर जावर होते हुए ग्राम बिशुखेड़ी तक बड़ी धूमधाम से उनका जुलूस निकाला गया इस मौके पर गांव के एव आसपास के क्षेत्र के लोगो ने भी दुलीचंद मालवीय का स्वागत किया।एव सैकडो की संख्या में लोग जुलूस में सामिल हुए इस मौके पर क्षेत्र के कई समाज सेवी साथियों ने उनका स्वागत बड़े ही भव्य तरीके के साथ किया दुलीचंद मालवीय बताते हे की ओ एक गरीब मध्यम वर्ग परिवार से आते हैं और उनका बचपन बहुत गरीबी में गुजरा उन्होंने बताया की आज जो कुछ भी में हूं सब माता पिता की वजह से हु और मेरी रात दिन की मेहनत का फल आगे उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि मुझे आज देश की सेवा करने का अवसर मिला उन्होंने आगे कहा की में चाहता हु की मेरे गांव मेरे छेत्र से हर घर से मेरे भाई बहन भारतीय सेना में जाए और अपने माता पिता एव गांव का नाम रोशन करे और देश की सेवा करे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |