खीरी नगर पंचायत बरवर में हर वर्ष होने वाली बरोसी पूजा श्रद्धा पूर्वक हुई संपन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खीरी नगर पंचायत बरवर में हर वर्ष होने वाली बरोसी पूजा श्रद्धा पूर्वक हुई संपन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

खीरी नगर पंचायत बरवर में हर वर्ष होने वाली बरोसी पूजा श्रद्धा पूर्वक हुई संपन्न

नगर पंचायत बरबर मे नवदुर्गा समापन पर कस्बा बरबर मे देवी स्थान मंदिर पर वरोसी पूजा सम्पन्न हुई बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर में हर वर्ष होने वाली बरोसी पूजा श्रद्धा पूर्वक हुई संपन्न। हवन पूजन पंडित प्रेम चंद शर्मा शाहपुर वालों के द्वारा किया गया।जलती वरोशी लेकर छोटे पंडा मुरादपुर वाले ने पूरे नगर की परिक्रमा 35 मिनट में माता जी श्रद्धालुओं के साथ लगाई।और पूरा मेला परिसर माताजी के जयकारों से गूंज उठा।बुजुर्गों का कहना है कि वरोसी पूजा के पीछे रहस्य है एक बार नगर में महामारी फैली थी तथा नगर के विद्वान पंडित शांति स्वरूप ने मां दुर्गा मंदिर पर हवन पूजन व बरोसी पूजा कराई थी बरोसी पूजा व हवन होने से पूरे नगर में महामारी से निजात मिली थी।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041 )बरवर खीरी : (एजाज अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक11 अप्रैल 2022- सोमवार ।

नगर पंचायत बरबर मे नवदुर्गा समापन पर कस्बा बरबर मे देवी स्थान मंदिर पर वरोसी पूजा सम्पन्न हुई बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर में हर वर्ष होने वाली बरोसी पूजा श्रद्धा पूर्वक हुई संपन्न। हवन पूजन पंडित प्रेम चंद शर्मा शाहपुर वालों के द्वारा किया गया।जलती वरोशी लेकर छोटे पंडा मुरादपुर वाले ने पूरे नगर की परिक्रमा 35 मिनट में माता जी श्रद्धालुओं के साथ लगाई।और पूरा मेला परिसर माताजी के जयकारों से गूंज उठा।बुजुर्गों का कहना है कि वरोसी पूजा के पीछे रहस्य है एक बार नगर में महामारी फैली थी तथा नगर के विद्वान पंडित शांति स्वरूप ने मां दुर्गा मंदिर पर हवन पूजन व बरोसी पूजा कराई थी बरोसी पूजा व हवन होने से पूरे नगर में महामारी से निजात मिली थी। तब से बरोसी पूजा वर्ष में दो बार चैत्र मास में दुर्गा समापन व कुवांर मास में नवरात्र समापन पूजा का आयोजन जीर्णोद्वार प्रबंध समिति के अध्यक्ष धर्मेश की अध्यक्षता में कराया गया। नगर पंचायत बरवर चेयरमैन नसरीन वानो व चेयरमैन पति मिर्ज़ा शाहिद बेग ने नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा बरोसी मार्ग से लेकर नगर की मुख्य सड़कों को साफ कराकर पानी छिड़काव किया गया बहीं देवीस्थान मेला प्रांगण में पानी तथा साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा की गई। और बहीं जीर्णोद्धार प्रबंध समिति के अध्यक्ष धर्मेश शर्मा ने जीर्णोद्धार प्रबंध समिति के सभी सदस्यों व व्यवस्थापकों और दूरदराज से आए हुए माता जी के भक्तों व पुलिस प्रशासन का भरोसी पूजा शांतिपूर्वक संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया।बहीं एक दिन पहले से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर शांतिपूर्वक संपन्न हुई नगर की पूजा।इस मौके पर देवीस्थान मंदिर अध्यक्ष धर्मेश शर्मा, कोषाध्यक्ष गरीबदास मास्टर, उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, अनूप दीक्षित, सत्यपाल कुशवाहा, पवन आर्य, राकेश गुप्ता, राहुल शुक्ला, चेयरमैन पति मिर्ज़ा शाहिद बेग, एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव,पसगवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह, बरवर नगर चेयरपर्सन नसरीन बानो, अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!