105 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पुलिस की गिरफ्त में
1 min read
105 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पुलिस की गिरफ्त में
😊 Please Share This News 😊
|
105 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पुलिस की गिरफ्त में
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर द्वारा अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गोबरा दाबका पार बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष को 105 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस बिना नंबर चेसिस नंबर md625hf16jik11703 इंजन नंबर kf 1kj10a3588 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 142 /2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तफ्तीश पंजीकृत बननाखेड़ा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी ने कहा आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)उधमसिंहनगर : ( वसीम हुसैन – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक12 अप्रैल 2022- मंगलवार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर द्वारा अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गोबरा दाबका पार बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष को 105 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस बिना नंबर चेसिस नंबर md625hf16jik11703 इंजन नंबर kf 1kj10a3588 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 142 /2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तफ्तीश पंजीकृत बननाखेड़ा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी ने कहा आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |