मध्य प्रदेश महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती बसपा के सीहोर जिला कार्यालय पर मनाई गई
1 min read
मध्य प्रदेश महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती बसपा के सीहोर जिला कार्यालय पर मनाई गई
😊 Please Share This News 😊
|
मध्य प्रदेश महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती बसपा के सीहोर जिला कार्यालय पर मनाई गई
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय शिक्षा के जनक क्रांति सूर्य समता मूलक समाज की स्थापना करने वाले महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती बसपा के सीहोर जिला कार्यालय पर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनोखीलाल मालवीय, सीहोर जिला अध्यक्ष बसपा ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुजन समाज मे शिक्षा की क्रांति से बहुजन समाज को ज्ञानवान बनाया फुले साहब ने कुरीतियों, रूढीबादी परम्परा, अंधविश्वास, पाखंड वाद के प्रखर विरोधी थे। उनके द्वारा बहुजन समाज के लोगो के लिये नि:शुल्क विद्यालय खोले गए, संस्था द्वारा पुनर्विवाह कराये गये हम ऐसे महानायक को सतसत नमन करते हैं।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)मध्य प्रदेश : (कुमेर सिंह आंवले – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक13 अप्रैल 2022- बुधवार ।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा स्तरीय शिक्षा के जनक क्रांति सूर्य समता मूलक समाज की स्थापना करने वाले महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती बसपा के सीहोर जिला कार्यालय पर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनोखीलाल मालवीय, सीहोर जिला अध्यक्ष बसपा ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बहुजन समाज मे शिक्षा की क्रांति से बहुजन समाज को ज्ञानवान बनाया फुले साहब ने कुरीतियों, रूढीबादी परम्परा, अंधविश्वास, पाखंड वाद के प्रखर विरोधी थे। उनके द्वारा बहुजन समाज के लोगो के लिये नि:शुल्क विद्यालय खोले गए, संस्था द्वारा पुनर्विवाह कराये गये हम ऐसे महानायक को सतसत नमन करते हैं।इस मौके पर विशेष अतिथि धनराज सिंह थरेले, जिला संगठन मंत्री ने फुले साहब के जीवन पर अपने विचार डाला।विचार संगोष्ठी का आयोजन हरिओम बौध्द, विधानसभा अध्यक्ष बसपा सीहोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रुप से राकेश बौध्द, जिला संयोजक वीबीएफ, कमल कोरबे, वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगेश अहिरवार, विधानसभा महासचिव, पंकज मालवीय, सोनू कुमार बौध्द, आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |