बलिया जनपद में नकल माफियाओ की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर पत्रकारों में आक्रोश तत्काल रिहाई की मांग  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलिया जनपद में नकल माफियाओ की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर पत्रकारों में आक्रोश तत्काल रिहाई की मांग 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बलिया जनपद में नकल माफियाओ की पोल खोलने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने पर पत्रकारों में आक्रोश तत्काल रिहाई की मांग 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. जनपद अयोध्या ने महामहिम राज्यपाल उ.प्र.द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या को ज्ञापन दिया अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश अयोध्या जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा व मंडलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी राजन के नेतृत्व में बलिया जनपद के नकल माफिया की पोल खोलने वाले जेल में बंद तीन पत्रकारों को रिहा करने के लिए ज्ञापन दिया। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आवाज उठ रही है।उसी क्रम में अयोध्या ईकाई द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित द्वारा जिला अधिकारी अयोध्या दिया गया। देव बक्श वर्मा जिलाध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि बलिया जनपद में नक़ल माफिया की पोल खोलने और समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने वाले तीन पत्रकारो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बहुत ही निंदनीय है हम इसकी घोर निंदा करता है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक14 अप्रैल 2022- गुरुवार ।

शासन प्रशासन पत्रकारों की कलम को दबाने की कोशिश कर रहा है जिससे लोकतंत्र को खतरा है।राजेन्द्र कुमार तिवारी मण्डल अध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाए लगातार बढ़ रहीहै। बलिया जनपद के पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष अयोध्या ने कहा कि नकल माफियाओ पर सीधी कार्यवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुहँ बंद करने और हांथ बाधने की कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम किया जा रहा है जो निंदनीय है तत्काल रिहा किया जाए ।इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । ह्रदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ने कहा कि सरकार कहती हैं कि पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होगा लेकिन तमाम जिलों में पत्रकार उत्पीड़न हो रहें हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन निम्न विन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि –1- पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो ।2–बलिया के तीनों पत्रकारों को तत्काल रिहा किया जाए। 3- प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़नकी घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।पत्रकारों की सुरक्षा किया जाए ।4 उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करके ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व दिया जाए ।5- प्रदेश मे पत्रकारो को किसी प्रकारण में तब तक गिरफ्तारी न किया जाए, जब तक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए । ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी राजन,सुनील कुमार सिंह,ह्रदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर, अशोक कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर, कृष्ण सिंगार मिश्र जिला मंत्री अयोध्या, अवध राम यादव जिला महामंत्री, फूल चन्द्र तहसील मंत्री बीकापुर, कुमकुम भाग्य,मनोज कुमार मिश्र,डी.एस.मौर्य, अखिलेश सिंह, रामनाथ,आदि पत्रकार लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!