भीम आर्मी रायबरेली यूनिट ने निकाली विशाल महारैली
1 min read
भीम आर्मी रायबरेली यूनिट ने निकाली विशाल महारैली
😊 Please Share This News 😊
|
भीम आर्मी रायबरेली यूनिट ने निकाली विशाल महारैली
बाबा साहब जन्मोत्सव में 15 अप्रैल को विशाल महारैली भीम आर्मी भारत एकता मिशन की रायबरेली यूनिट द्वारा आशीष गौतम की लालगंज ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में रायबरेली की समस्त विधानसभा के हजारो भीम आर्मी सदस्यो संग लालगंज क्षेत्र में ऐहार में एकत्रित होकर बाल्हेमऊ घूमते हुए -रेलकोच – लालगंज वीरापासी चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्पूर्ण लालगंज गुरूबक्शगंज-बडी बिल्डिंग- बृजेन्द्र नगर – बेहटा चौराहा,चिकमंण्डी – से बाई पास होते हुए गॉधी चौराहा और फिर मंडीसमित लालगंज तक बाबा साहब विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें रायबरेली के समस्त विधानसभा के अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष शामिल जिनमें सन्नी गौतम (ASP मंडल इंचार्ज), रमेश कुमार (ASP जिलाध्यक्ष)हिमांशू अम्बेडकर भीम आर्मी लीला अध्यक्ष, रामलखन गौतम भीम आर्मी सरेनी विधान सभा अध्यक्ष , दिलीप पासवान (जिला उपाध्यक्ष, रायबरेली), नन्दकिशोर (ऊँचा हार विधानसभा अध्यक्ष), एडवोकेट सोनू वर्मा,सुजीत रावण, शिवांश बौद्ध सचिन रावण, सर्वेन्द पासवान, सन्दीप अम्बेडकर, एवं समस्त भीम आर्मी व बाबा साहब के अनुयायियों बाबा साहब की जयंती के शुभ अवसर में लालगंज को नीलामय कर दिया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)रायबरेली : (रामलखन गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक16 अप्रैल 2022- शनिवार ।
बाबा साहब जन्मोत्सव में 15 अप्रैल को विशाल महारैली भीम आर्मी भारत एकता मिशन की रायबरेली यूनिट द्वारा आशीष गौतम की लालगंज ब्लाक अध्यक्ष की अगुवाई में रायबरेली की समस्त विधानसभा के हजारो भीम आर्मी सदस्यो संग लालगंज क्षेत्र में ऐहार में एकत्रित होकर बाल्हेमऊ घूमते हुए -रेलकोच – लालगंज वीरापासी चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्पूर्ण लालगंज गुरूबक्शगंज-बडी बिल्डिंग- बृजेन्द्र नगर – बेहटा चौराहा,चिकमंण्डी – से बाई पास होते हुए गॉधी चौराहा और फिर मंडीसमित लालगंज तक बाबा साहब विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें रायबरेली के समस्त विधानसभा के अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष शामिल जिनमें सन्नी गौतम (ASP मंडल इंचार्ज), रमेश कुमार (ASP जिलाध्यक्ष)हिमांशू अम्बेडकर भीम आर्मी लीला अध्यक्ष, रामलखन गौतम भीम आर्मी सरेनी विधान सभा अध्यक्ष , दिलीप पासवान (जिला उपाध्यक्ष, रायबरेली), नन्दकिशोर (ऊँचा हार विधानसभा अध्यक्ष), एडवोकेट सोनू वर्मा,सुजीत रावण, शिवांश बौद्ध सचिन रावण, सर्वेन्द पासवान, सन्दीप अम्बेडकर, एवं समस्त भीम आर्मी व बाबा साहब के अनुयायियों बाबा साहब की जयंती के शुभ अवसर में लालगंज को नीलामय कर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |