बहराइच ग्राम सभा कुंडासर मैं ठाकुरों ने 14 अप्रैल के ही दिन डाo.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहराइच ग्राम सभा कुंडासर मैं ठाकुरों ने 14 अप्रैल के ही दिन डाo.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया
जनपद बहराइच कैसरगंज विधानसभा थाना फखरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा कुंडासर मैं ठाकुरों ने 14 अप्रैल के ही दिन डाo.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया एवं जुलूस पर हुआ हमला हमले में हुए कई लोग घायल इस घटना में प्रशासनिक अधिकारी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए नहीं तो जिले में बहुजन का एवं #भीम_आर्मी का होगा एक बहुत बड़ा #आंदोलन जनपद बहराइच में बहुजन महापुरुषों की मूर्तियों को किया जा रहा है सरेआम अपमानित एवं खंडित दलितों के ऊपर अपने महापुरुषों की जयंती मनाने पर करवाए जा रहे हैं हमले जनपद बहराइच के बहुजनओ में आक्रोश माहौल सभी साथी इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर डालें और व्हाट्सएप ग्रुप जिससे कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)बहराइच : (रामलोटन – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक16 अप्रैल 2022- शनिवार ।
जनपद बहराइच कैसरगंज विधानसभा थाना फखरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा
कुंडासर मैं ठाकुरों ने 14 अप्रैल के ही दिन डाo.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया एवं जुलूस पर हुआ हमला हमले में हुए कई लोग घायल इस घटना में प्रशासनिक अधिकारी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए नहीं तो जिले में बहुजन का एवं #भीम_आर्मी का होगा एक बहुत बड़ा #आंदोलन जनपद बहराइच में बहुजन महापुरुषों की मूर्तियों को किया जा रहा है सरेआम अपमानित एवं खंडित दलितों के ऊपर अपने महापुरुषों की जयंती मनाने पर करवाए जा रहे हैं हमले जनपद बहराइच के बहुजनओ में आक्रोश माहौल सभी साथी इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर डालें और व्हाट्सएप ग्रुप जिससे कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |