मथुरा. बाबा साहेब की 131 वीं जयंती की शोभा बढ़ाने आईं गांव गांव से झांकियो का मेला कमेटी ने किया सम्मान समारोह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मथुरा. बाबा साहेब की 131 वीं जयंती की शोभा बढ़ाने आईं गांव गांव से झांकियो का मेला कमेटी ने किया सम्मान समारोह
मथुरा। मसानी संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में बाबा साहेब मेला कमेटी ने गांव गांव से आई जयंती की शोभा बढ़ाने आईं झांकियों का पंचशील दुपट्टा पहना कर व बाबा साहेब की छाया चित्र व सिल्ड देकर सम्मान किया गया। जिसमें पहला स्थान खटीक मोहल्ला से प्रमोद विद्यार्थी वाल्मीकि की टीम और दूसरे स्थान पर बसंत बिहार कॉलोनी गुलशन की टीम तथा तीसरे स्थान पर अर्जुन पूरा झांकी रही। बाबा साहेब डा. आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह 2022 को बेहतर व भव्य बनाने में अपना योगदान झांकी,भंडारा,स्वागत के साथ साथ आर्थिक सहयोग करने वाले लोगों का 17 अप्रैल को मेला कमेटी द्वारा सम्मान समारोह किया गया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)मथुरा. : (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक19 अप्रैल 2022-मंगलवार ।
मथुरा। मसानी संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में बाबा साहेब मेला कमेटी ने गांव गांव से आई जयंती की शोभा बढ़ाने आईं झांकियों का पंचशील दुपट्टा पहना कर व बाबा साहेब की छाया चित्र व सिल्ड देकर सम्मान किया गया। जिसमें पहला स्थान खटीक मोहल्ला से प्रमोद विद्यार्थी वाल्मीकि की टीम और दूसरे स्थान पर बसंत बिहार कॉलोनी गुलशन की टीम तथा तीसरे स्थान पर अर्जुन पूरा झांकी रही। बाबा साहेब डा. आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह 2022 को बेहतर व भव्य बनाने में अपना योगदान झांकी,भंडारा,स्वागत के साथ साथ आर्थिक सहयोग करने वाले लोगों का 17 अप्रैल को मेला कमेटी द्वारा सम्मान समारोह किया गया। जिसमे गोविंद नगर, चिड़ीमार टीला,जय सिंह पूरा,संजय नगर,इंद्रपुरी कॉलोनी,नितिन विहार, अभिषेक पुरी कॉलोनी,समोला टीला,आंबेडकर कॉलोनी,बुद्ध नगर,सुखदेव नगर, आजाद नगर,दुर्गापुरी कॉलोनी,रानी की मंडी, कटौती कुआं,बजना, बाटी,लक्ष्मण गढ़,गोपालपुरा,जनरल गंज,जनकपुरी,नगला भोजपुर,बाकलपुर,बसंत विहार कॉलोनी, विजय नगर कॉलोनी,कांशीराम कालोनी,कुंज नगर,बरारी,खटीक मोहल्ला,सदर मोहल्ला,सावन कुमार वाल्मीकि,अरहेरा,विक्रम वाल्मीकि,सज्जन क्रांति,कर्मयोगी नगर,चंदन बन,मनोहर पूरा,कच्ची सड़क तथा मोरा को बाबा साहेब की छाया चित्र देकर व स्वाफा पंचशील पट्टिका पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही भोजन पानी की भी व्यवस्था मेला कमेटी द्वारा की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |