अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश, चार अदद पिकप व एक स्कार्पियों व से तस्करी कर ले जायी जा रही इक्कीस राशि गोवंश के साथ छः पशु तस्कर गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश, चार अदद पिकप व एक स्कार्पियों व से तस्करी कर ले जायी जा रही इक्कीस राशि गोवंश के साथ छः पशु तस्कर गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :कुशीनगर:जितेंद्र भारती ।अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश, चार अदद पिकप व एक स्कार्पियों व से तस्करी कर ले जायी जा रही इक्कीस राशि गोवंश के साथ छः पशु तस्कर गिरफ्तार

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041): – दिनांक19 अप्रैल 2022-मंगलवार ।

अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश, चार अदद पिकप व एक स्कार्पियों व से तस्करी कर ले जायी जा रही इक्कीस राशि गोवंश के साथ छः पशु तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया के नेतृत्व में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा ग्राम खुदरा शिवमन्दिर टड़वा छतरपत्ती रोड के पास से 01 अदद स्कार्पियो (लाइनर) व 04 अदद पिकप से तस्करी कर ले जायी जा रही 21 राशि गोवंशीय पशु (11 राशि गाय व 10 राशि बछड़े) की बरामदगी की गयी तथा मौके से 06 नफर अभियुक्त 1.सत्येन्द्र यादव पुत्र चन्द्रभूषण यादव ग्राम छहू थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2.मिथलेश कुमार पुत्र हरिवंश राय सा0 शंकरपुर थाना शाहपुर जनपद पटना बिहार, 3.अनुप शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला सा0 बनकटा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार, 4.निलेश कुशवाहा पुत्र बलिस्टर कुशवाहा सा0 गोपालपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर, 5.सुनील राय पुत्र सुरेन्द्र राय सा0 चौपथिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 6.उज्जवल यादव पुत्र चन्द्रिका यादव सा0 बसडियाल गुनाकर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 5B पशु क्रुरता अधि0 में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अपराध करने का तरीका अभियुक्तगणो ने पुछताछ में बताया कि हम लोग पहले पिकप में पशुओं के चारों पैर एक में बांधकर लाद लेते है तथा छिपाने के लिए ऊपर से तिरपाल बांध देते हैं जिससे कोई जान नही पाता है। हम लोगों में से दो व्यक्ति आगे-आगे एक स्कार्पियों से लाइनर का कार्य करते हुए रोड का लोकेशन अगली गाड़ी को देते हैं। इस प्रकार हम लोग कुछ फासला बनाकर चलते रहते है तथा असानी से बिहार तक पहुंच जाते है।
1. एक अदद स्कार्पियो UP32GU9057 2. एक अदद पिकप संख्या UP53T8250 में कुल 07 राशी गोवंशीय पशु। 3. एक अदद पिकप संख्या UP57T4430 में कुल 04 राशी गोवंशीय पशु, 4. एक अदद पिकप संख्या UP57T7332 में कुल 06 राशी गोवंशीय पशु तथा
5.एक पिकअप संख्या UP57AT5485 में कुल 04 राशी गोवंशीय पशु कुल 01 अदद स्कार्पियों व 04 अदद पिकप में कुल 21 राशि ( 11 गाय व 10 बछडा) गोवंशीय जीवित पशु। सफलता प्राप्त की प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी, बहादुरपुर चौकी प्रभारी धनंजय राय,उ०नि० गौरव श्रीवास्तव, हे०का० बिजली सिंह, हे०का० चंद्रशेखर वर्मा, का० रितेश यादव, संदीप यादव, वीरेंद्र सिंह, सदानंद पटेल, विलास यादव,

जितेंद्र भारती पत्रकार ब्यूरो चीफ कुशीनगर यूपी,।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!