131 अंबेडकर जयंती समारोहजौनपुर के तहसील अंतर्गत बदलापुर के सवंसा में मनाई गयी
1 min read
jaunpur baba saheb 131 jayanti
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : जौनपुर:संतोष कुमार ।131 अंबेडकर जयंती समारोहजौनपुर के तहसील अंतर्गत बदलापुर के सवंसा में मनाई गयी
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041): – दिनांक19 अप्रैल 2022-मंगलवार ।


131 अंबेडकर जयंती समारोहजौनपुर के तहसील अंतर्गत बदलापुर के सवंसा में मनाई गयी । जौनपुर के तहसील अंतर्गत बदलापुर ग्राम सभा सवंसा आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को 131 अंबेडकर जयंती समारोह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को विस्तार पूर्वक मुख्य अतिथि बुद्ध मित्र मुसाफिर सहायक आयकर आयुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण नई दिल्ली डॉक्टर संजय जी के कप्तान मास्टर अरविंद कुमार सरोज जिला पंचायत सदस्य रंजीत राजा जिला पंचायत सदस्य बदलापुर कंचन बहन डाई केयर संस्था बदलापुर राजीव रतन मौर्य संपादक अंबेडकर टुडे लालजी यादव पूर्व प्रत्याशी बसपा बंसराज व विनोद जलालपुर सामाजिक कार्यकर्ता शोभना मसाल बदलापुर सामाजिक कार्यकर्ता राम लखन मौर्य सामाजिक चिंतक विजय बहादुर पाल रिटायर शिक्षक उपरोक्त व्यक्तियों ने बाबासाहेब के विचारों को विस्तार पूर्वक बारी-बारी रखा और उपस्थित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |