डी एम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन भारी पुलिस फोर्स के साथ लिया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

डी एम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन भारी पुलिस फोर्स के साथ लिया

😊 Please Share This News 😊

डी एम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन भारी पुलिस फोर्स के साथ लिया

दिनाँक :19 4 2022
संवाददाता :लखीमपुर खीरी : अमरेन्द्र सिंह। : अपने कैम्पकार्याल से पैदल निकले डी एम महेंद्र बहादुर सिंह पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन भारी पुलिस फोर्स के साथ लिया शहर की सड़को पर फैले अतिक्रमण का जायजा बड़े,बड़े शोरूमो के आगे फैला अतिक्रमण देख डीएम महेन्द्र बहादुर ने व्यक्ति की नाराजगी शोरूम मालिको से बोले डीएम नही हटा अतिक्रमण तो करूँगा 50 हजार का चालान।कैम्पकार्याल से डीसी रोड होते हुवे सौजन्या चौक से हीरालाल धर्मशाला संकटा देवी होते हुवे मेला मैदान तक।

पर साहब की नजर शायद संकटा देवी से बड़े चौराहे तक फैले अतिक्रमण पर नजर ही नही पड़ी।इसी रोड से होकर गुजरती हैं जिला चिकित्सालय तक दर्जनों एम्बुलेंस जिसमे सफर करते है गंभीर मरीज जो अक्सर अतिक्रमण की भेंट चढ़कर जाम में घंटो फसी रहती हैं।कई बार तो गंभीर मरीजो की जान तक चली जाती हैं जान।वही व्यापारियों का भी कहना हैं कि साफ होना चाहिए संकटा देवी रोड का अतिक्रमण।जबकि अवैध दुकानों और बिल्डिगों को चिन्हित कर लगाए जा चुके है लाल निशान ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!