तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर युवक की जान खतरे में दोनों पैर कुचल डाले
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :मेरठ : राजीव नानू ।
मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू से एक ऐसी बड़ी खबर आ रही है जो कि दिल को दहला देने वाली है तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने युवक को मारी जोरदार टक्कर और युवक के दोनों पैर कुचल डाले और और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सरधना सीएचसी में भर्ती कराया और वहां के डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र कर दिया और गुस्साई भीड़ ने भीड़ करनाल हाईवे को 4 घंटे तक जाम रखा और पुलिस के आश्वासन के बाद ही भीड़ शांत हुई है और पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर ही ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और
हम चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेंगे और युवक के परिवार के साथ हमें पूरी हमदर्दी है मिली जानकारी के अनुसार युवक के एक पैर ओप्रेशन कर दिया गया और उसकी जान बचाने के लिए पैर को काटना पड़ा और देर रात थाने में तहरीर देते हुए गांव नानू निवासी भूपेंद्र पुत्र धर्मपाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई लायखराम मेरठ जाने के घर से नानू बस स्टैंड के लिए पैदल जा ही रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार से ट्रक ने लायखराम को जोरदार टक्कर मारी थी और भूपेंद्र ने बताया हम चार भाई है और लायखराम सबसे बड़ा था जबकि एक भाई लायखराम से छोटा वह भी हाल ही गुज़र गया है और हमारे पिता व मां जब हम छोटे थे तभी वह भी गुजर गये थे और बहुत ही गरीब है मजदूर हैं और शाशन प्रशासन से पुरी उम्मीद करते हम हैं कि हमें इंसाफ मिले । क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |