अवैध हिरासत में रखने व पैसे की मांग करने पर दो पुलिसकर्मियों के विरुद्द अभियोग पंजीकृत करने के दिए निर्देश।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :देवीपाटन गोंडा :अजीत कुमार-DIG देवीपाटन गोंडा। अवैध हिरासत के प्रकरणों में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी होगें जिम्मेदार- डीआईजी,
अवैध हिरासत में रखने व पैसे की मांग करने पर दो पुलिसकर्मियों के विरुद्द अभियोग पंजीकृत करने के दिए निर्देश। बहराइच के थाना विशेश्वरगंज पर तैनात 02 पुलिसकर्मियों पर अभियोग पंजीकृत करने के दिए निर्देश।
परिक्षेत्रीय कार्यालय में तंजीर पुत्र ताज मोहम्मद निवासी रणवरिया थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच द्वारा थाना विशेश्वरगंज पर तैनात 02 पुलिसकर्मियों पर अवैध रुप से थाने पर हिरासत में रखने व छोड़ने के एवज में अवैध धन की मांग के आरोप अंकित करते हुये प्रार्थना पत्र दिया गया था ।प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बहराइच को सौंपी गयी । अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा जाँच में आरोपी पुलिसकर्मियों पर लगाये गये आरोपों को सत्य पाते हुये उक्त पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिय़ा गया । जाँच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्द अभियोग पंजीकृत कराते हुये विभागीय कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच को निर्देशित किया गया है ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा परिक्षेत्रीय जनपदों के क्षेत्राधिकारियों को पुन: निर्देशित किया गया कि थानों पर किसी भी व्यक्ति को अवैध रुप से हिरासत में रखने तथा भ्रष्टाचार के मामलों में संलिप्त पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुये उनके विरुद्द भी कार्यवाही की जायेगी । प्रत्येक क्षेत्राधिकारी थानों का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण कर देखेंगे कि कोई व्यक्ति अवैध हिरासत में ना हो ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |