ससुराल आये युवक का शव पेड से लटकता पाया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
ससुराल आये युवक का शव पेड से लटकता पाया गया
थाना गोला कोतवाली क्षेत्र के खम्महौल गांव में गांव के बाहर सेमल के पेड से एक युवक का शव लटकता मिला युवक की पहचान नरेन्द्र कुमार 24पुत्र आदेश लाल निवासी ग्राम हर्रैया गदनिया थाना भीरा के रूप में हुई है नरेन्द्र का विवाह खम्महौल निवासी चुन्नू लाल की पुत्री महिमा देवी के साथ दो वर्ष पूर्व हुआ था चुन्नू लाल का कहना है नरेन्द्र कुमार आये दिन अपनी पत्तनी से शराब पी कर मार पीट करता था चार दिन पूर्व नरेन्द्र कुमार अपनी पत्तनी को लिवानें अपनी ससुराल आया था पर उसकी पुत्री जाने को तैयार नही हुई और मंगल वार चार बजे वह अपने घर के लिऐ निकल गया बुधवार को सुबह शफीउल्ला खां के खेत में सेमल के पेड से दुपट्टे से लटकता हुआ देखा गया जिस दुपट्टे से उसका शव लटक रहा था वह पता नही किसका है घटनां की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है पुलिस नें शव को शील कर पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041):लखीमपुर : (महताब अंसारी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 22 अप्रैल 2022-शुक्रवार ।
थाना गोला कोतवाली क्षेत्र के खम्महौल गांव में गांव के बाहर सेमल के पेड से एक युवक का शव लटकता मिला युवक की पहचान नरेन्द्र कुमार 24पुत्र आदेश लाल निवासी ग्राम हर्रैया गदनिया थाना भीरा के रूप में हुई है नरेन्द्र का विवाह खम्महौल निवासी चुन्नू लाल की पुत्री महिमा देवी के साथ दो वर्ष पूर्व हुआ था चुन्नू लाल का कहना है नरेन्द्र कुमार आये दिन अपनी पत्तनी से शराब पी कर मार पीट करता था चार दिन पूर्व नरेन्द्र कुमार अपनी पत्तनी को लिवानें अपनी ससुराल आया था पर उसकी पुत्री जाने को तैयार नही हुई और मंगल वार चार बजे वह अपने घर के लिऐ निकल गया बुधवार को सुबह शफीउल्ला खां के खेत में सेमल के पेड से दुपट्टे से लटकता हुआ देखा गया जिस दुपट्टे से उसका शव लटक रहा था वह पता नही किसका है घटनां की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है पुलिस नें शव को शील कर पोस्ट मार्टम के लिऐ भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |