सुन्दरवल के पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उसका निस्तारण करने के लिए चौपाल रखी गई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
सुन्दरवल के पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उसका निस्तारण करने के लिए चौपाल रखी गई
लखीमपुर खीरी थाना फूलबेहड़ ग्राम पंचायत सुन्दरवल के पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उसका निस्तारण करने के लिए चौपाल रखी गई इस चौपाल में लगभग 50 समस्याओं का निवारण किया गया जिसमें प्रधान गुफरान खान का आरोप है कि जब से मैं ग्राम प्रधान चुना गया हूं तब से केवल 2 महीने पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेरा जॉइंट खाता खोला गया है और बाकी प्राइमरी स्कूल कन्या पाठशाला इन दोनों में अभी तक मेरा खाता नहीं खुला है और आरोप लगाया कि टीचर द्वारा मनमाने तरीके से पैसा निकाल लिया जाता है और स्कूल में बच्चे कम है और हाजिरी ज्यादा बच्चों की लगाई जाती है और प्रधान दुकान का कहना है कि जब मैं कन्या पाठशाला व प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील चेक करने जाता हूं तो उन स्कूलों की टीचर लड़ाई करने पर उतारू हो जाती हैं और हमें मिड डे मील के बारे में कुछ नहीं बताती है और कोटेदार दिलीप कुमार का कहना है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041):लखीमपुर खीरी : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 22 अप्रैल 2022-शुक्रवार ।
लखीमपुर खीरी थाना फूलबेहड़ ग्राम पंचायत सुन्दरवल के पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उसका निस्तारण करने के लिए चौपाल रखी गई इस चौपाल में लगभग 50 समस्याओं का निवारण किया गया जिसमें प्रधान गुफरान खान का आरोप है कि जब से मैं ग्राम प्रधान चुना गया हूं तब से केवल 2 महीने पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेरा जॉइंट खाता खोला गया है और बाकी प्राइमरी स्कूल कन्या पाठशाला इन दोनों में अभी तक मेरा खाता नहीं खुला है और आरोप लगाया कि टीचर द्वारा मनमाने तरीके से पैसा निकाल लिया जाता है और स्कूल में बच्चे कम है और हाजिरी ज्यादा बच्चों की लगाई जाती है और प्रधान दुकान का कहना है कि जब मैं कन्या पाठशाला व प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील चेक करने जाता हूं तो उन स्कूलों की टीचर लड़ाई करने पर उतारू हो जाती हैं और हमें मिड डे मील के बारे में कुछ नहीं बताती है और कोटेदार दिलीप कुमार का कहना है। कि मैं कई बार स्कूल जाकर कहां की गल्ला उठा ले लेकिन पाठशाला में किसी के पास चार्ज नहीं है इस चौपाल में ग्राम प्रधान गुफरान खान ग्राम विकास अधिकारी सौरभ वर्मा सहायक विकास अधिकारी कुरेंद्र पाल वा पंचायत मित्र बद्री प्रसाद प्रधान मित्र अलका वर्मा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी ग्राम के वार्ड मेंबर व कोटेदार दिलीप कुमार कोटेदार मोहम्मद आरिफ चौकी सुंदरवन से कांस्टेबल मनीराम कांस्टेबल दारा सिंह वा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ग्राम वासियों की एक जरूरी मांग यह भी रही की बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब पाक की बाउंड्री कराई जाए सुंदरीकरण किया जाए वा बाबासाहेब की मूर्ति स्थापना कराई जाए जिसमें समस्त ग्रामवासी की मांग है जिनके नाम इस प्रकार हैं बालकराम गौतम दिलीप कुमार गौतम लाल बहादुर समीम खान आलम खान रमाशंकर मोहम्मद आरिफ जुबेर अली अजय वर्मा अमित वर्मा सर्वेश कश्यप सुरेश जयसवाल अवधेश गौतम राजेश भार्गव अवधेश भार्गव राजू भार्गव शिवेंद्र दिवाकर रंजीत दिवाकर विवेक दिवाकर गोपी गौतम अवधेश भार्गव समीम खान अनिल गौतम जहीर खान रिजवान अहमद वसीम मियां मनिंदर सिंह उर्फ सोनू नीरज जयसवाल नेता कश्यप आज लोगों ने मांग रखी गई जिसमे प्रधान गुफरान खान का कहना है कि मै हर संभव मदद के लिए तैयार हूं अब देखना है कि प्रशासन बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति की स्थापना व जगह की बाउंड्री कब तक हो पाती हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |