जिला उद्योग एवं उद्यमियों की कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक दि. 23 अप्रेल को होगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :मैनपुरी :अवनीश कुमार :जिला उद्योग एवं उद्यमियों की कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक दि. 23 अप्रेल को होगी
मैनपुरी 21 अप्रेल 2022- उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मो. सऊद ने बताया कि जिला उद्योग बन्धु एवं उद्यमियों की कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक दि. 23 अप्रेल को सायं 05 बजे जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उन्होने सम्बन्धितों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने को कहा है।
लखीमपुर खीरी : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 22 अप्रैल 2022-शुक्रवार ।
प्रतापगढ़ 131 अंबेडकर जयंती समारोह. जनपद प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा के ग्राम पंचायत कबीरपुर अमरगढ़ में दिनांक 20-04-2022 कोविश्वरत्नयुगमहा परुषडॉ भीमराव आंबेडकर जी की यादगार 131 वीं जयन्ती कॉर्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ एवं बहुजन समाज के सन्तों,गुरुओं, महापुरुषों की सम्यक विचार धारा के अनुरूप कैडर कैम्प सदृश परम सत्व बाबासाहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी के सम्पूर्ण जीवन संघर्ष व दर्शन पर मेरेद्वारा विधिवत प्रकाश डाला गया बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को जानना।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
महसूस करना और उनके विचारों को खुद में आत्मसात करने से ही व्यक्ति,समाज अथवा राष्ट्र में सकारात्मक सुधार सम्भव है। देर रात तक चले इस सार्थक कॉर्यक्रम में अध्ययनरत कई युवाओं को मेरे द्वारा महाग्रन्थ भारतीय संविधान की पुस्तक निःशुल्क प्रदान किया गया मास्टर संजय कप्तान जौनपुर कप्तान सिद्धान्त।इस अवसर पर हृदयप्रिय श्रद्धेय राहुलबौद्धजी (जिला प्रचार मंत्री,भारतीय बौद्ध महासभा जौनपुर)भी मौजूद रहे,जिन्होंने बौद्ध धम्म पर विस्तार से अपने विचार रखे। कॉर्यक्रम के आयोजक श्रद्धेय राकेश जी महेन्द्र जी (अध्यापक द्वय),शुभम बौद्ध सहित समस्त ग्रामवासियों ने पूरे कॉर्यक्रम को अपने सहयोग से सफल बनाया। कैडरकैम्प सदृश इस जयन्ती कॉर्यक्रम का कुशल एवं शानदार संचालन परम् आदरणीय बड़े भाई जयप्रकाश गौतम जी (अध्यापक सलाहपुर,प्रतापगढ़) ने किया।
बहुजन महापुरुषों के मिशन के दृष्टिगत योगदान स्वरूप मुझे अवसर देने के लिये जिला प्रतापगढ़ की सरजमीं को सहृदय नमन करता हूँ! कप्तान सिद्धान्. बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ /बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |