सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू के नजदीक हादसा हुआ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : मेरठ : राजीव नानू : सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू के नजदीक हादसा हुआ
बहुत बड़ा हादसा होने से बचा बाल बाल जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू के नजदीक एक ऐसा हादसा हुआ है जिसे सुनकर व देखकर रोंगटे नहीं शरीर का रोम रोम कांप उठेगा आप सभी का सभी का एक बस जिसका नम्बर UP -31-T-7227 है पंजाब के जालंधर से मजदूरों को जिला बहराइच के लिए चलीं जिसमें करीब 200 मजदूर बताएं जा रहें महिलाएं व बच्चे व पुरुष है जैसे ही रात में आते वक्त बस करनाल हाईवे ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू के नजदीक पहुंची और सड़क में तीन फीट गहरा गड्ढा होने की वजह से जब बस का पहिया गड्डे में पड़ा तो बस का अगले पहिए का सस्पेंशन का फटटा टूट पड़ा और बस अन्यत्रित होकर खाई में जा गिरी बस खाई में गिरने के कारण 25-30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
यह मामला रात 2 बजे का है और करनाल हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है जिसकी लापरवाही से आएं दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं बीते दिनों भी एक ऐसा हादसा हुआ था इस गहरे गड्ढे की वजह से इस गड्डे की वजह से या तो हाथ स्टेरिंग छूट जाता है या फिर गाड़ियों के कमानी के फट्टे टूट जाते हैं और बडा हादसा हो जाता है जालंधर के पलिया निवासी बस चालक पवित्र सिंह रहने वाला है हादसा होते ही बस व बस में फंसे सभी यात्रियों को छोड़कर फरार हो गया था रात में और जब चीख पुकार सुनकर पास रह रहे अस्लम व जजील दोनों ने वहां जाकर देखा कि बस खाई में गिरी हुई है और इसकी ग्रामीणों को लगीं तो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए और जिसकी थाना सरधना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामिणो की मदद के साथ सभी यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और घायलों को दवाई व पट्टी भी कराई और कुछ अहम जानकारी यह भी मिल रही है कि कुछ फोन भी चोरी हो गये है जिसमें काफी लोगों के चोट आई है रंगीला पुत्र आत्माराम महेश पुत्र गरीबे मिन्ती पुत्र बदलू कृपाराम पुत्र मुले टीकाराम पुत्र नंदराम।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |