निरंकारी मिशन की ब्रांच ज्वालापुर में रक्त दाताओं का लगा ताता।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संबाददाता -हरिद्वार उत्तराखंड-कमल कुमार ।निरंकारी मिशन की ब्रांच ज्वालापुर में रक्त दाताओं का लगा ताता।
24/04/2022
24 अप्रैल मानव एकता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निरंकारी मिशन की ब्रांच ज्वालापुर जनपद हरिद्वार में मनाया गया, जिसमें दूरदराज से चलकर के महात्माओं ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में मसाईकला, तेजुपुर, लामजाद, शीतला खेड़ा, रावली महदूद, ब्रह्मपुरी, हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों से चलकर आए महात्माओं ने बढ़-चढ़कर के रक्तदान किया।
निरंकारी मिशन का हमेशा से ही यह कारनामा रहा है कि डॉक्टरों की आई हुई टीम की थैलियां कम पड़ जाती है लेकिन निरंकारी मिशन के रक्त दाताओं की भीड़ कम नहीं होने में आती और इस बार भी ऐसा ही हुआ डॉक्टरों की सारी थैलिया देखते ही देखते कब भर गई पता ही नहीं चला। एक तरफ रक्तदान शिविर का कार्यक्रम और दूसरी तरफ सत्संग का प्रोग्राम व तीसरी तरफ लंगर प्रोग्राम बड़े ही सुंदर ढंग से चलता रहा। कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से संपन्न हुआ,कार्यक्रम में समाज के कुछ सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित रहे। आदेश चौहान (विधायक) रानीपुर विधानसभा रोशन लाल जी (जिला पंचायत सदस्य) प्रमोद पाल (प्रधान जी) सुरेश कुमार कनौजिया (क्षेत्रीय संचालक) मंगत राम जी (मुखी महात्मा) मदन सिंह जी (मुखी,मसाई कला) समय सिंह जी ,सचिन कुमार जी, रामकुमार जी ,अतर सिंह जी आदि।।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |