तरया सुजान थाने व पुलिस चौकी बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

तरया सुजान थाने व पुलिस चौकी बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : कुशीनगर  : जितेंद्र भारती : तरया सुजान थाने व पुलिस चौकी बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल

तरया सुजान थाने व पुलिस चौकी बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल कुशीनगर।उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित थाना तरयासुजान व पुलिस चौकी बहादुरपुर पर पुलिस कप्तान ने आकस्मिक निरीक्षण करते हुये मातहतो को दिशा निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को तरयासुजान थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के पश्चात निम्न निर्देश जारी किये गये, निर्देशो के क्रम में* कहा गया की थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन करते हुये बताया गया की उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

वही जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु बताया गया । वहीं पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनशिकायत का रजिस्टर में फीडबैक का कालम बनाते हुए स्वयं प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एवं लावारिश वाहन/माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया।सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही प्रशिक्षु उ0नि0, रि0 महिला/पुरुष आरक्षियों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार व्यवहारिक प्रशिक्षण कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया । थाने पर नियुक्त महिला आरक्षियों से सीसीटीएनएस पर अधिक से अधिक कार्य कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया । थान के निरीक्षण के बाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी का भी निरीक्षण किया गया तथा बिहार बार्डर होने के कारण हर एक गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत पुलिस कप्तान ने दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव सहित थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!