भारतीय खाद्य निगम ने खाद्य संग्रह भंडार में किया सेमिनार का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : कालांवाली : सुरेश जोरासिया : भारतीय खाद्य निगम ने खाद्य संग्रह भंडार में किया सेमिनार का आयोजन
भारतीय खाद्य निगम ने खाद्य संग्रह भंडार में किया सेमिनार का आयोजन,कालांवाली 25 अप्रैल भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय हिसार के कालावाली स्थित खाद्य संग्रह भंडार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया | सेमिनार में प्रदेश के उप महाप्रबंधक (क्षेत्र) श्री प्रदीप सिंह ने शिरकत की | कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री अवनि कश्यप ( मंडल प्रबंधक हिसार ) द्वारा की गई एवं AGM सिकंदर मांझी (QC) भी उपस्थित थे | मंच संचालन की बागडोर पीआरओ श्रीमती सविता मालवी ने संभाली |
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई| इस दौरान उप महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने एफसीआई की कार्यप्रणाली गोदामों की स्थिति एवं अनाज के रखरखाव का निरीक्षण किया |पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, उपभोक्ताओं को अनाज मुहैया करवाने के लिए भारतीय खाद्य निगम का गठन किया गया था | पिछले कुछ वर्षों से FCI में सुधार के लिए काफी प्रयास किया गया है इस कड़ी में मंडल प्रबंधक द्वारा किसानों को ऑनलाइन पेमेंट, गोदामों का WDRA में पंजीकरण करवाना, DOS में ऑनलाइन खरीदारी कि प्रविष्टि एवं BTS द्वारा खरीदारी भुगतान की जानकारी दी | देश के विकास में FCI महत्व पूर्ण सहयोग रहा है |उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा देश सेवा के लिए किए गए प्रयासों का आम जन तक पहुंचाने के लिए आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है |उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि कोविड-19 देश के लिए बड़ी आपदा थी इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की गई | इस दौरान गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज निशुल्क वितरित किया गया | भारतीय खाद्य निगम द्वारा घर-घर गरीबों को अनाज मुहैया करवाना सबसे बड़ी चुनौती था लेकिन FCI विभाग ने कड़ी मेहनत करके यह कार्य मुमकिन किया है | उन्होंने बताया कि बीते वर्ष हरियाणा में 85 लाख मैट्रिक टन अनाज की खरीदारी हुई थी | इस बार लगभग 50 लाख मैट्रिक टन खरीद होने की संभावना है| फिलहाल एफसीआई के पास पर्याप्त मात्रा में अनाज का स्टॉक उपलब्ध है, जो कि किसी भी विकट स्थिति में देश के लोगों का पेट भरने में सक्षम है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |