निर्माणाधीन थारू बाबा दास मंदिर पर सुंदरकांड, हवन पुजन् एवं भंडारा संपन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : लखीमपुर खीरी : अमरेन्द्र सिंह : निर्माणाधीन थारू बाबा दास मंदिर पर सुंदरकांड, हवन पुजन् एवं भंडारा संपन्न
निर्माणाधीन थारू बाबा दास मंदिर पर सुंदरकांड, हवन पुजन् एवं भंडारा संपन्न लखीमपुर खीरी पलिया थारू क्षेत्र का मस्तक बन रहे दिगनिया तिराहा स्थित भव्य संत थारु बाबा दास मंदिर में हवन, पूजन, सुंदरकांड के बाद भव्य भंडारा प्रसाद वितरण बड़ी भव्यता से संपन्न हुआ भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया इस पुनीत अवसर पर एसएसबी कमांडेंट श्री मुन्ना सिंह जी, लखीमपुर जनपद के एडीएम श्री संजय कुमार जी , जनपद के एडिशनल एसपी श्री अरुण कुमार सिंह जी, एसडीएम पलिया श्री एमरेश कुमार जी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पलिया श्री संजय नाथ तिवारी जी, गौरीफंटा कोतवाल श्री अखिलेश कुमार जी।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
, नेपाल के एडीएम श्री राणा ज़ी, एसडीएम श्री शिवराज जोशी ज़ी, वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता श्री राजीव शुक्ला, सुनील शुक्ला, डॉ आशीष राठौर यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्ष एवं समाजसेवी का श्रीमती बीना गुप्ता जी, समाज सेविका श्रीमती पुष्पा गुप्ता जी, किरण जयसवाल जी ,वरिष्ठ पत्रकार महेश सिंह भदौरिया जी,रूपेश गुप्ता जी, आनंद शाह जी, रिंकू गुप्ता ज़ी , गौरीफंटा , वन विभाग, कस्टम विभाग सहित अन्य
तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं आयोजक जनों में,नितिन सिंह सीपीओ साहब ,नागेंद्र चौधरी ,लक्षय अग्रवाल, आर एस एस के भारत नेपाल प्रमुख श्रीमान ओम प्रकाश जी,व तमाम साधु संत एवं गणमान्य नागरिक नेपाल से आये राजभण्डार के राजू अग्रवाल जी, कवीस अग्रवाल जी अमर ऐर, राजू गोयल मौजूद रहे, इस मंदिर में प्रमुख रूप से सहयोग करने वाले नेपाल के उद्योगपति श्री ओम प्रकाश अग्रवाल जी हैं जिन्होंने बता रखा है कि धन की कमी आड़े मंदिर निर्माण में नहीं दी जाएगी और वह समय-समय पर अपडेट भी लेते रहते हैं आए हुए सभी आगंतुकों एवं भक्तों का मंदिर के सेवादार एवं भाजपा नेता रवि गुप्ता ने स्वागत सत्कार कर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |