अज्ञात कारणों से लगी आग सारी गृहस्ती जलकर हुई राख
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : अयोध्या : गोपीनाथ रावत : अज्ञात कारणों से लगी आग सारी गृहस्ती जलकर हुई राख
अज्ञात कारणों से लगी आग सारी गृहस्ती जलकर हुई राख अमानीगंज -अयोध्या विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में अज्ञात कारणों से रात 10:00 बजे लगी आग ने तांडव मचा दिया रामनरेश पासी उर्फ छग्गू का आवासी छप्पर का मकान जलकर आग के हवाले हो गया रामनरेश पासी के घर पर खाने को भी कुछ नहीं शेष बचा है पहले से ही गरीबी से झेल रहा था रामनरेश पारसी दूसरे आग के तांडव ने मजबूर कर दिया साथ ही साथ हरीराम पासी, रामतेज, शिव प्रकाश पासी आदि का भी आग से नुकसान हुआ है और छप्पर भूसा अनाज आदि जलकर राख हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि 10:00
बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग रामनरेश पासी का आवासीय क्षप्पर का मकान होने के कारण सब कुछ जल गया शेष रहने और खाने के लिए कुछ नहीं बचा है जो मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता था।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
अज्ञात कारणों से लगी आग सारी गृहस्ती जलकर हुई राख अमानीगंज -अयोध्या विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में अज्ञात कारणों से रात 10:00 बजे लगी आग ने तांडव मचा दिया रामनरेश पासी उर्फ छग्गू का आवासी छप्पर का मकान जलकर आग के हवाले हो गया रामनरेश पासी के घर पर खाने को भी कुछ नहीं शेष बचा है पहले से ही गरीबी से झेल रहा था रामनरेश पारसी दूसरे आग के तांडव ने मजबूर कर दिया साथ ही साथ हरीराम पासी, रामतेज, शिव प्रकाश पासी आदि का भी आग से नुकसान हुआ है और छप्पर भूसा अनाज आदि जलकर राख हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि 10:00
बजे के आसपास अज्ञात कारणों से लगी आग रामनरेश पासी का आवासीय क्षप्पर का मकान होने के कारण सब कुछ जल गया शेष रहने और खाने के लिए कुछ नहीं बचा है जो मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |