पीलीभीत के तत्वावधान में 131 वीं भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : पीलीभीत : रविकांत भारती : पीलीभीत के तत्वावधान में 131 वीं भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियों ने मन मोहा बिलसंडा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के तत्वावधान में 131 वीं भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर दोपहर बाद लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर बिलसंडा से भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर में समापन हुआ इसके बाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फूले शिक्षा एवं बाल विकास समिति के तत्वाधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता 2021 में जो विजेता हुए बच्चे माध्यमिक, जूनियर वर्ग में क्रमशः दीपक कुमार, अनस वी, सुरजीत कुमार, शबनम ,विकास कुमार को मेडल और प्रेरणादायी महापुरुष पुस्तक पेन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से बाबा साहेब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
शोभायात्रा में महापुरुषों की झांकियों ने मन मोहा बिलसंडा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के तत्वावधान में 131 वीं भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर दोपहर बाद लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर बिलसंडा से भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर में समापन हुआ इसके बाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फूले शिक्षा एवं बाल विकास समिति के तत्वाधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता 2021 में जो विजेता हुए बच्चे माध्यमिक, जूनियर वर्ग में क्रमशः दीपक कुमार, अनस वी, सुरजीत कुमार, शबनम ,विकास कुमार को मेडल और प्रेरणादायी महापुरुष पुस्तक पेन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से बाबा साहेब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इससे पहले सुबह अम्बेडकर पार्क में परम पूज्य बाबा साहब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद शोभायात्रा लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर से शुरू होकर थाना मेन रोड से कमल पार्क ,बमरौली चौराहा से ग्राम घनश्यामपुर मेन रोड से होते हुए लुंबिनी बुद्ध विहार घनश्यामपुर में पहुंची शोभा यात्रा में डॉ भीमराव अंबेडकर, तथागत गौतम बुद्ध ,ज्योतिबा राव फूले ,सावित्रीबाई फुले ,संत शिरोमणि रविदास ,वीर एकलव्य, सम्राट अशोक, वीरांगना झलकारी बाई, शहीद उधम सिंह, संत गाडगे, माता रमाबाई, माता फातिमा शेख , संविधान आदि महापुरुषों की झांकियां शामिल की गई शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया समापन पर हुई सभा में बी.पी बौद्ध और उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके बाद हुई सभा में मुख्य अतिथि बच्चू लाल जोनल अध्यक्ष ऑल इंडिया एससी /एसटी रेलवे एंप्लाइज एसो. पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर एट बरेली भूतपूर्व मुख्य कार्यालय अधीक्षक पूर्वोत्तर रेलवे परिचालक विभाग इज्जत नगर मंडल बरेली विशिष्ट अतिथि सी. लाल से. निवृत्त आयकर अधिकारी, छोटे लाल माथुर चकबंदी अधिकारी, रोमी सागर प्रवक्ता गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज नवाबगंज बरेली मुख्य वक्ता जसविंदर कौर प्रदेश अध्यक्ष, सारिका बौद्ध जिला अध्यक्ष सम्यक दृष्टि महिला समिति बरेली और कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला देवी संरक्षिका डा.अम्बेडकर उ. मा. शिक्षा संस्थान बमरौली पीलीभीत, रामकिशन अम्बेडकर जिला अध्यक्ष, आनन्द प्रकाश जिला उपाध्यक्ष , विशाल बाबू जिला सचिव, अंकित गौतम ,महा सचिव अनुसूचित जाति/ जन जाति युवा कल्याण एसो.पीलीभीत आदि ने बाबा साहेब के व्यकतित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़े तमाम प्रेरक संस्मरण सुनाए और कार्यक्रम का संचालक अनुसूचित जाति जनजाति युवा कल्याण एशोसियेशन के जिला महामंत्री अंकित गौतम ने किया शोभायात्रा और सभा की व्यवस्था में , अंकित गौतम , रामकिशन अम्बेडकर , आनन्द प्रकाश ,विशाल बाबू, मोनू , राजेश कुमार ,राजीव कुमार , जितेंद्र कुमार , पी. के. श्रेष्ठ, कालीचरण उर्फ सिंटू , अवधेश कुमार , सूरज पाल, नेतराम सागर , आनन्द सागर , सियाराम, प्रमोद , गोकरन सिंह , फूलचंद्र,राजाराम माथुर, ज्ञानेंद्र गौतम, रामेश्वर दयाल, विजय कुमार, सुनीता अम्बेडकर, मानू, रामप्रसाद , नील कंठ, महेश कुमार , फूलबाबू, हरिशंकर , अंकित सिद्धार्थ , आदि एवं क्षेत्रवासियों का योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |