भारतीय केसरिया वाहिनी की काशी प्रान्त कार्यकर्ता सम्मेलन वाराणसी में सम्पन्न हुआ

😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अमरेन्द्र सिंह : भारतीय केसरिया वाहिनी की काशी प्रान्त कार्यकर्ता सम्मेलन वाराणसी में सम्पन्न हुआ
दिनाँक 26 अप्रैल भारतीय केसरिया वाहिनी की काशी प्रान्त कार्यकर्ता सम्मेलन वाराणसी में बहुत ही शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ । इस कार्यकर्ता सम्मेलन में वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने एक बहुत बड़े आंदोलन की गोषणा किया । आगामी 9 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर देश भर से लाखों कार्यकर्ता एकत्रित हो कर देश के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए ज्ञापन सौपे गे । और पूरे विश्व से एक ही समय पर करोड़ो ज्ञापन मेल , ट्यूट , जिलाअधिकारी के माध्यम से भी ज्ञापन भेजा जाएगा । ताकि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को भी एक बल मिले की अब हमारा राष्ट्र हिन्दू राष्ट्र बनने को तैयार है ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर उतारने की पूरी जानकारी वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अजय बाजपेई जी ने रखी । वही वैभवराज वाहिनी के महासचिव जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी तीन महीने सभी कार्यकर्ताओं को अपना 100% देने को कहा । इस सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काशी प्रान्त के सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया । और पुनः काशी में एकीकरण की योजना बनाने को कहा । इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति का भी भागीदारी अच्छे तादात में थी । वही युवा विभाग से भी लोग आए थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किशोरी महाराज जी ने किया । इस कार्यक्रम के अतिथियों को रुद्राक्ष की माला और तलवार भी भेंट की गई । वाहिनी का मानना है कि प्रत्येक हिन्दू को अपने घर पर शास्त्र के साथ अस्त्र भी रखना चाहिए । क्योंकि हिन्दू देवी देवताओं के पास अस्त्र होता ही है अगर हमने धर्म धारण किया है तो शास्त्र के साथ अस्त्र भी जरूरी है । इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थित पूर्वांचल राज्य स्थापना के लिए संघर्षरत श्रीमती वंदना जी की भी गरिमामय उपस्थित हुए । इसके साथ ही इन सब कार्यक्रम का पूरा मार्गदर्शन भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री मा0 पंकज गोयल जी भी दे रहे थे । पंकज जी ने संघ व सभी समविचारक सन्गठन को भी साथ लाने आने पर भी विशेष जोर दिया हुआ है यह कार्यक्रम जरूर भारतीय केसरिया वाहिनी कर रही है लेकिन भारत मे रहने वाले सभी के अंतर आत्मा की आवाज है। *वन्देमातरम भारत हो अपना हिन्दू राष्ट्र सूचना प्रचार विभाग* *भा0के0वा0
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |