ट्रक की टक्कर लगने से घायल युवक लायक राम की उपचार के दौरान मौत

😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मेरठ : : राजीव नानू :: ट्रक की टक्कर लगने से घायल युवक लायक राम की उपचार के दौरान मौत
जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे स्थित बदरुद्दीन नगर नानू में 12 दिन पूर्व तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर लगते से घायल युवक लायक राम की उपचार के दौरान मौत हो गई लायक राम पुत्र धर्मपाल बीती 16 अप्रैल को अपने घर से मेरठ जाने के लिए नानू बस स्टैंड के लिए पैदल जा रहा था तभी पीछे से शामली की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार से ट्रक ने पिछे से लायक राम को टक्कर मारकर घायल कर दिया था और बुधवार को उपचार के दौरान घायल युवक की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और सभी ग्रामीणों का कहना है कि यह करनाल हाईवे पर आएं दिन हादसे से होते रहते हैं।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे स्थित बदरुद्दीन नगर नानू में 12 दिन पूर्व तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर लगते से घायल युवक लायक राम की उपचार के दौरान मौत हो गई लायक राम पुत्र धर्मपाल बीती 16 अप्रैल को अपने घर से मेरठ जाने के लिए नानू बस स्टैंड के लिए पैदल जा रहा था तभी पीछे से शामली की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार से ट्रक ने पिछे से लायक राम को टक्कर मारकर घायल कर दिया था और बुधवार को उपचार के दौरान घायल युवक की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और सभी ग्रामीणों का कहना है कि यह करनाल हाईवे पर आएं दिन हादसे से होते रहते हैं। और ग्रामीणों का कहना है यह करनाल हाईवे गांव के बहुत लोगों की जान ले चुका है और सभी ग्रामीणों का कहना है कि यह करनाल हाईवे गांव से बाहर बाहर निकाला जाएं और जब से करनाल हाईवे बना है 50 लोगों की जान ले चुका है करनाल हाईवे और सभी के परिवार वालों कर्जे में दबे हुए हैं ऊपर से करनाल हाईवे की मार फिर अस्पताल की मार यह हाईवे नहीं खूनी हाईवे है जैसे ही लायक राम की मौत की खबर उसके परिवार वालों को पता चलीं तो पुरे परिवार व गांव में मातम सा छा गया और लायक राम का चेहरा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लायक राम के घर पर लायक राम के भाई का कहना है कि हमारे पिता व मां हमें छोड़कर पहले ही जा चुके हैं और हम चार भाई थे लायक राम सबसे बड़ा था लायक राम भी हमें छोड़कर चला गया है और 4 महीने पहले भी हमारे घर में हमारे भाई पपिन के मौके हों चुकी है बिमारी के चलते हुए और अब दो भाई रह गये है हमारे परिवार के ऊपर वाला कहर पे कहर ढाहता जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |