सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पृथ्वी निवासी नेकसे खां पुत्र गुज्जी खां के कूप मैं अचानक आग लग गई

😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पृथ्वी निवासी नेकसे खां पुत्र गुज्जी खां के कूप मैं अचानक आग लग गई
भूसे के कूप में अचानक लगी आग बिछवा/ मैनपुरी विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पृथ्वी निवासी नेकसे खां पुत्र गुज्जी खां के कूप मैं अचानक आग लग गई जोकि सड़क के किनारे लगा हुआ है जिसमे आज शाम 4:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई ग्रामीणों ने आग को जलते हुए देखा तो गांव में हलचल मच गई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद समर के पानी के द्वारा आग पर काबू पा लिया ग्रामीणों ने बताया कि कूप में आग लगने से लगभग तीस हज़ार रूपए का भूसा जलकर राख हो गया है पूरे मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल हरेंद्र राजपूत को दे दी गई है अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता लगा है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
भूसे के कूप में अचानक लगी आग बिछवा/ मैनपुरी विकास खंड सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पृथ्वी निवासी नेकसे खां पुत्र गुज्जी खां के कूप मैं अचानक आग लग गई जोकि सड़क के किनारे लगा हुआ है जिसमे आज शाम 4:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई ग्रामीणों ने आग को जलते हुए देखा तो गांव में हलचल मच गई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद समर के पानी के द्वारा आग पर काबू पा लिया ग्रामीणों ने बताया कि कूप में आग लगने से लगभग तीस हज़ार रूपए का भूसा जलकर राख हो गया है पूरे मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल हरेंद्र राजपूत को दे दी गई है अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता लगा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |