गरीब किसान के जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा मजबूर किसान की गुहार सुनने को कोई नहीं तैयार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गरीब किसान के जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा मजबूर किसान की गुहार सुनने को कोई नहीं तैयार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : पीलीभीत : :विपिन कुमार सिंह :: गरीब किसान के जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा मजबूर किसान की गुहार सुनने को कोई नहीं तैयार

गरीब किसान के जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा मजबूर किसान की गुहार सुनने को कोई नहीं तैयार ट्रांश शारदा क्षेत्र के थाना हज़ारा के अंतर्गत ग्राम अशोक नगर में पट्टेदार को उसकी ही जमीन से उसको बेदखल करने की असफल प्रयास में राजस्व विभाग के साथ वह सभी लोग शामिल हैं जिनसे पीड़ित को न्याय की आस है ,वहीँ पीड़िता ने बताया कि पिछले माह जब खेत पहुँची उसके साथ दुर्व्यवहार के साथ बाल खींच खीँच मारा पीटा गया इस बाबत प्रार्थना पत्र थाने पर दिया जो आज भी ठंडे बस्ते में है जिसका परिणाम है कि पीड़िता का खेत रात में जोत बो दिया जाता है बाद में दबाव आदि दे कर रुपया भी लिया औऱ समझौता भी कराया औऱ आज स्थिति जस की तस बनी हुई है पीड़ित परिवार आज भीम आर्मी की टीम से मिली औऱ भीम ऑर्मी ने विश्वास दिलाया कि आपकी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाते हुए आपको न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध है सुभाष गौतम जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी एकता मिशन ,तह०-पूरनपुर (पीलीभीत)

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

गरीब किसान के जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा मजबूर किसान की गुहार सुनने को कोई नहीं तैयार ट्रांश शारदा क्षेत्र के थाना हज़ारा के अंतर्गत ग्राम अशोक नगर में पट्टेदार को उसकी ही जमीन से उसको बेदखल करने की असफल प्रयास में राजस्व विभाग के साथ वह सभी लोग शामिल हैं जिनसे पीड़ित को न्याय की आस है ,वहीँ पीड़िता ने बताया कि पिछले माह जब खेत पहुँची उसके साथ दुर्व्यवहार के साथ बाल खींच खीँच मारा पीटा गया इस बाबत प्रार्थना पत्र थाने पर दिया जो आज भी ठंडे बस्ते में है जिसका परिणाम है कि पीड़िता का खेत रात में जोत बो दिया जाता है बाद में दबाव आदि दे कर रुपया भी लिया औऱ समझौता भी कराया औऱ आज स्थिति जस की तस बनी हुई है पीड़ित परिवार आज भीम आर्मी की टीम से मिली औऱ भीम ऑर्मी ने विश्वास दिलाया कि आपकी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाते हुए आपको न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध है सुभाष गौतम जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी एकता मिशन ,तह०-पूरनपुर (पीलीभीत)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!