रामपुर में ज्वाला नगर मे कई युवाओ ने बजरंग दल सदस्यता ग्रहण की

😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : रामपुर : : सुमित कुमार :: रामपुर में ज्वाला नगर मे कई युवाओ ने बजरंग दल सदस्यता ग्रहण की
रामपुर दिनांक 28 अप्रैल 2022 रामपुर ज्वाला नगर मे कई युवाओ ने बजरंग दल सदस्यता ग्रहण की ज्वाला नगर में बजरंग दल की बैठक हुई जिसमें कई युवा कार्य कर्ताओं को पद नियुक्त किए गए जिसमें मयंक शर्मा को नगर वलोपासना प्रमुख, हिमांशु सक्सैना को वार्ड 4 का संयोजक,आशिष को वार्ड 1 का संयोजक, अमन को वार्ड 11 का संयोजक, गगन को सह संयोजक,विकास राजपूत को वार्ड 8 से सह संयोजक, अरविंद को वार्ड 4 से वलोपासना प्रमुख, नियुक्त किए गए। व सभी को सदस्यता ग्रहण कराई गई।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
रामपुर दिनांक 28 अप्रैल 2022 रामपुर ज्वाला नगर मे कई युवाओ ने बजरंग दल सदस्यता ग्रहण की ज्वाला नगर में बजरंग दल की बैठक हुई जिसमें कई युवा कार्य कर्ताओं को पद नियुक्त किए गए जिसमें मयंक शर्मा को नगर वलोपासना प्रमुख, हिमांशु सक्सैना को वार्ड 4 का संयोजक,आशिष को वार्ड 1 का संयोजक, अमन को वार्ड 11 का संयोजक, गगन को सह संयोजक,विकास राजपूत को वार्ड 8 से सह संयोजक, अरविंद को वार्ड 4 से वलोपासना प्रमुख, नियुक्त किए गए। व सभी को सदस्यता ग्रहण कराई गई। बैठक मे विश्व हिन्दु परिषद जिलाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ, जिला संयोजक बजरंग दल अविनाश पटेल ,नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद राकेश जुनेजा के नेतृत्व मे पदभार ग्रहण कराए। जिलाध्यक्ष ने वर्तमान की परिस्थिति को देख कर हिन्दुत्व को एकजुट होने की आवश्यकता है।बैठक मे जयदीप यादव जिला वलोपासना सह प्रमुख, विशाल गुप्ता,हेमंत सक्सैना, दिनेश सक्सैना,कुलदीप यादव, ध्यान सिंह राजपूत,रादीप यादव, राहुल,विवेक सक्सैना,अजय ,मोहित सिंह, राजवीर आदि लोग उपस्थित रहै।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |