जादू कलाकारों के हाथ की सफाई की वह विधा है जिसके सम्मोहन से दशर्कों को आनंद की सुखद अनुभूति प्राप्त – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जादू कलाकारों के हाथ की सफाई की वह विधा है जिसके सम्मोहन से दशर्कों को आनंद की सुखद अनुभूति प्राप्त

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: जादू कलाकारों के हाथ की सफाई की वह विधा है जिसके सम्मोहन से दशर्कों को आनंद की सुखद अनुभूति प्राप्त

जादू कलाकारों के हाथ की सफाई की वह विधा है जिसके सम्मोहन से दशर्कों को आनंद की सुखद अनुभूति प्राप्त होती है – अविनाश कृष्ण मैनपुरी- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी के कादंबरी रंगमंच पर सूचना विभाग के संयोजकत्वो में आयोजित जादूगर देव एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा जादू का रंगीन मायाजाल, भजन पार्टी तथा लोकगीत कायर्क्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि जादू कलाकारों के हाथ की सफाई की वह विधा है, जिसके सम्मोहन से दशर्कों को आनंद की सुखद अनुभूति प्राप्त होती है, हमारे देश में जादू की पुरानी प्रथा है और इस प्रथा को हमारे कलाकारों ने जीवित रखा है आज भी लोग इनकी विद्या को पसंद करते हैं इस विधा से जुड़े कलाकार काफी मेहनत कर लोगों का स्वस्थ मनोरंजन कराते हैं। उन्होने कहाकि भजन एवं लोकगीत पार्टी के कलाकर भी देश की गौरवमीय सांस्कृतिक विरासत को संजो कर रखे हुये हैं, आज भी बड़ी संख्या में लोग लोकगीत, भजन के कायर्क्रमों से जुड़े हुये हैं।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

कायर्क्रमों से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हुआ, कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कायर्क्रम अचंभित कर देने वाले थे, खाली डिब्बे से फूल-माला बनाकर अतिथियों का स्वागत करना, रस्सी के कई टुकड़े कर उन्हें जोड़ कर पुनः कई टुकड़े कर देना, अखबार के छोटे-छोटे टुकडे कर पुनः जोड देना, चावल के दानों को लाई में बदल देना, सम्मोहन विधा से 45 वर्ष के व्यक्ति से उसकी 10-15 वर्ष की आयु में सबसे अच्छे दोस्त का नाम गुप्त रूप से पर्ची पर लिखवाकर पचीर् के कई टुकड़े कर जलाने के उपरांत उसके दोस्त का सही नाम बता देना अपने आप में हैरान कर देने वाले थे। जादूगर देव ने दल के सदस्यों के साथ उपस्थित जनसमूह का स्वस्थ मनोरंजन तो कराया ही वही कायर्क्रमों के माध्यम से स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीमारियों से बचने के लिए खाने से पहले, खाने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोने, खुले मेंशौच न करने का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करायें, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भी टीके अवश्य लगवायें, दल के कलाकारों ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर भी जादू के कायर्क्रम के माध्यम से प्रकाश डाला।भजन पार्टी आगरा के दल नेता महावीर सिंह चाहर एवं पूजा लोकगीत पार्टी की दल नेता पूजा के नेतृत्व में दल के कलाकारों ने भजन, लोकगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का संदेश दिया, दल के कलाकारों ने महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा हेतु संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, राजस्व अधिकारी नरेंद्र सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लालचंद भारती, प्रदशर्नी सदस्य मंजूषा चैहान, अजय सागर, आशुतोष तिवारी, एस. साराभाई, ए.के. पाण्डेय,शहाबुद्दीन, आराधना गुप्ता, सुधीर गुप्ता के अलावा अनिल कुमार सक्सेना, नाजिर रोहित दुबे एलबीसी वीरेश पाठक, अनुज कुमार सहित बड़ी संख्या मैं श्रोतागण आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!