ईद की तैयारियों में जुटा प्रशासन अधिकारियों को बाटी गई ज़िम्मेदारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ईद की तैयारियों में जुटा प्रशासन अधिकारियों को बाटी गई ज़िम्मेदारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: ईद की तैयारियों में जुटा प्रशासन अधिकारियों को बाटी गई ज़िम्मेदारी

ईद की तैयारियों में जुटा प्रशासन अधिकारियों को बाटी गई ज़िम्मेदारी मैनपुरी-  जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व चंद्र दशर्न के अनुसार 03 मई को मनाया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों की तैनाती मजिस्ट्रेट के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट मैनपुरी को मैनपुरी नगर, तहसीलदार मैनपुरी को सिकंदरपुर, नायब तहसीलदार मैनपुरी के लालपुर सथिनी, उप जिला मजिस्ट्रेट कुरावली को कुरावली, उप जिला मजिस्ट्रेट घिरोर को घिरोर, तहसीलदार घिरोर को कोसमा मुसलमीन, उप जिला मजिस्ट्रेट भोगांव को कस्बा भोगांव, तहसीलदार भोगांव को बेवर,  नायब तहसीलदार भोगांव को अलीपुर खेड़ा, रकरी, उप जिला मजिस्ट्रेट को किशनी, तहसीलदार किशनी को कुसमरा, उप जिला मजिस्ट्रेट करहल को कस्बा करहल, तहसीलदार करहल को कुर्रा, खंड विकास अधिकारी बरनाहल को बरनाहल, दिहुली पर तैनात किया गया है। उन्होंने तैनात मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

कि निधार्रित तिथि को अपने-अपने तैनाती स्थल पर समय से पर्व पहुंच कर कायर्क्रम संपन्न होने तक उपस्थित रहेंगे। संबंधित समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाओं को निधार्रित कायर्क्रम से पूवर् देख लेंगे तथा कायर्क्रम स्थलों व संवेदनशील स्थलों पर स्वयं भ्रमण करते हुये वहाँ पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुचारू रूप से कराते हुए किसी नई परम्परा आदि को प्रारम्भ नहीं होने देंगे, ईद-उल-फितर के संबंध में कोई अप्रिय घटना, विवाद यदि संज्ञान में आता है। तो तैनात मजिस्ट्रेट तत्समय सूझबूझ एवं पूर्ण विवेक से उसका निस्तारण करायें। यदि आवश्यक समझें तो अपने क्षेत्र में लगाई गयी तैनाती में परिवतर्न कर सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर ड्यूटी लगा सकते हैं।  उन्होने बताया कि इस अवसर पर यदि कोई विशेष तथ्य प्रकाश में आता है तो संबंधित मजिस्ट्रेट तत्काल निकटतम थाना के वाॅयरलैस अथवा मोबाइल के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी एवं पुलिस अधीक्षक को सूचित करे। इस अवधि में कोई भी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगें। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी पुलिस अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रान्तगर्त समस्त कार्यो एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के साथ-साथ पयार्प्त सतकर्ता सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्ण उत्तरदायी व ओबरऑल इंचाजर् होगें। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्रान्तगर्त निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को उक्त व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के पयर्वेक्षण में कार्य करेंगे। कोविड -19 एवं संचारी रोगों के संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर निगर्त मौखिक व लिखित आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, अपर जिला मजिस्ट्रेट, संम्पूर्ण जनपद की शांति व्यवस्था के प्रभारी रहेगें एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों से जानकारी करते हुये यथा आवश्यक समुचित कायर्वाही करेगें। ईद-उल-फितर हेतु निगर्त मजिस्ट्रीयल ड्यूटी में च्रन्द्र दशर्न के अनुसार तिथि के परिवतर्न होने पर परिवतिर्त तिथि के अनुसार मजिस्ट्रीयल ड्यूटी प्रभावी होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!