अधिकारी मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसान के घर से ही अनाज खरीदे :– जिलाधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: अधिकारी मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसान के घर से ही अनाज खरीदे :– जिलाधिकारी
अधिकारी मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसान के घर से ही अनाज खरीदे :– जिलाधिकारी मैनपुरी- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि रवी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूँ के राजकीय क्रय बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से गेहूँ क्रय किया जा रहा है। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला क्रय प्रभारी, क्रय केन्द्र प्रभारी, नोडल अधिकारी एवं पयर्वेक्षणीय अधिकारियों को मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों से उनके ग्रामों में ही गेहूं क्रय कराने के निदेर्श दिये हैं। उन्होने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जायेगी।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
अधिकारी मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसान के घर से ही अनाज खरीदे :– जिलाधिकारी मैनपुरी- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि रवी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूँ के राजकीय क्रय बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से गेहूँ क्रय किया जा रहा है। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, जिला क्रय प्रभारी, क्रय केन्द्र प्रभारी, नोडल अधिकारी एवं पयर्वेक्षणीय अधिकारियों को मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों से उनके ग्रामों में ही गेहूं क्रय कराने के निदेर्श दिये हैं। उन्होने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जायेगी। जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहूँ की संभावना हो वहाँ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से पंचायत भवन में गेहूँ क्रय किया जायेगा तथा वहीं से क्रय गेहूँ भारतीय खाद्य निगम से सम्बद्ध डिपो पर गेहूँ प्रेषित करेगा। क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता को सूचित करेंगे, ग्राम प्रधान, उचित दर विक्रेता गाँव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना गाँव के किसानों को पूर्व में उपलब्ध करायेंगे। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम सम्बन्धित गाँव के सावर्जनिक स्थल पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूँ क्रय सम्पादित करेगी। क्रय केन्द्र प्रभारियों के नाम टेलीफोन नम्बर का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा ताकि उत्पादक क्षेत्र के किसान स्वंय केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर मोबाइल क्रय केन्द्र की सुविधा प्राप्त कर सकें। मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से क्रय हेतु सम्बन्धित ग्राम से भारतीय खाद्य निगम के डिपो तक की वास्तविक दूरी का भुगतान टेण्डर की दरों के अनुसार परिवहन ठेकेदार को किये जायेगा। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी, जिला खरीद अधिकारी के पयर्वेक्षण में खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसमें गेहूं क्रय कार्य की समीक्षा व क्रय से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कायर्वाही की जा रही है। नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों में कायार्लय समय में सक्रिय है। रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपराहन 01 बजे तक क्रियाशील रहेगा। जिसमें गेहूँ क्रय कायर् की समीक्षा के साथ ही क्रय से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर तत्परतापूवर्क कायर्वाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होने बताया कि नियत्रंण कक्ष में नायब तहसीलदार शौयर्वधर्न राठोर जिनका मो.न. 9760591878 नियन्त्रक कक्ष प्रभारी, वरिष्ठ प्राशासनिक अधिकारी सनिल दुवे जिनका मो.न. 9628043646, आशु लिपिक धीरेन्द्र दुवे जिनका मो.न. 9997353341 है, को सहायक प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |