उज्जवला योजना के तहत गांव कीं गरीब महिलाओं को वितरण किए गए निशुल्क गैस कनेक्शन

😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: उज्जवला योजना के तहत गांव कीं गरीब महिलाओं को वितरण किए गए निशुल्क गैस कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत गांव कीं गरीब महिलाओं को वितरण किए गए निशुल्क गैस कनेक्शन कनेक्शन वितरण से पूर्व उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक बिछवा/ मैनपुरी – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव तिसौली स्थित श्री आर एल जूनियर हाई स्कूल में उज्जवला दिवस के चलते हर घर परिवार को सशक्त बनाने व हर घर उज्जवला योजना के तहत क्षेत्र व गांव के लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री द्वारा वितरण कराए गए ,साथ ही कार्यक्रम में एजेंसी संचालक विपिन पांडे द्वारा गैस संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा के प्रत्येक घर में सरकार द्वारा निशुल्क मिलने वाली गैस आम जनमानस को सीधा फायदा पहुंचा है |
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
उज्जवला योजना के तहत गांव कीं गरीब महिलाओं को वितरण किए गए निशुल्क गैस कनेक्शन कनेक्शन वितरण से पूर्व उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक बिछवा/ मैनपुरी – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव तिसौली स्थित श्री आर एल जूनियर हाई स्कूल में उज्जवला दिवस के चलते हर घर परिवार को सशक्त बनाने व हर घर उज्जवला योजना के तहत क्षेत्र व गांव के लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री द्वारा वितरण कराए गए ,साथ ही कार्यक्रम में एजेंसी संचालक विपिन पांडे द्वारा गैस संबंधी सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा के प्रत्येक घर में सरकार द्वारा निशुल्क मिलने वाली गैस आम जनमानस को सीधा फायदा पहुंचा है | साथ ही जल्द ही फ्री गैस उपलब्ध कराने का कार्य भी सरकार काफी तेजी से कर रही है, कार्यक्रम में बोलते हुए एजेंसी महादेवी ग्रामीण करीमगंज संचालक विपिन कुमार पांडे ने सुरक्षा की दृष्टि से बोलते हुए कहा कि गैस मिलने के बाद गांव की महिलाओं को गैस को जलाने के नियम भी सीखने चाहिए साथ ही चूल्हे को सिलेंडर से काफी ऊंचाई पर रखा जाए साथ ही प्लास्टिक की चीजें काफी दूर रखी जाए साथ ही उन्होंने बताया कि गैस में मैथिलाइल एल्कोहल गैस इसलिए डाली जाती है |ताकि उसकी गंध से उसकी लीकेज पता लगाई जा सके| यदि कहीं लीकेज हो रही हो तो तत्काल प्रभाव से रेगुलेटर से बंद कर दें और जो गांव में पॉइंट दिए गए हैं वहां पहुंचकर इसकी कंप्लेंट करें साथ ही गैस जितनी हमारे लिए सुविधाजनक है उतनी हानिकारक भी हो जाती है| इसलिए गांव की महिलाओं को काफी सजग और सुरक्षित और जागरूक होना भी आवश्यक है, कार्यक्रम में विपिन पांडे के साथ राघव दीक्षित राजेंद्र प्रसाद केशव दीक्षित ,प्रभात तिवारी ,देबू शर्मा के साथ आशीष योगेंद्र सिंह चौहान अशोक दीक्षित विजेंद्र पांडे दुर्गेश सिंह अनुज कुमार के अलावा विभिन्न लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |