भोगांव पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैकिंग में अवैध शराब और बीयर भारी मात्रा में बरामद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: भोगांव पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैकिंग में अवैध शराब और बीयर भारी मात्रा में बरामद
भोगांव पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैकिंग में अवैध शराब और बीयर भारी मात्रा में बरामद मैनपुरी- आबकारी विभाग और भोगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शराब की 130 पेटी बरामद की गई है बताते चलें कि शासन के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर संजीव निवासी आलीपुर खेड़ा के घर पर पहुंची तो घर बंद था।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
भोगांव पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त चैकिंग में अवैध शराब और बीयर भारी मात्रा में बरामद मैनपुरी- आबकारी विभाग और भोगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध शराब की 130 पेटी बरामद की गई है बताते चलें कि शासन के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर संजीव निवासी आलीपुर खेड़ा के घर पर पहुंची तो घर बंद था उच्चाधिकारियों के निर्देश से लकड़ी की सीढ़ी से छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया तो घर में 120 पेटी (2880) कैन 500ml बरामद की गई मौके पर उपस्थित आबकारी निरीक्षक श्री अभिषेक ने देखा तो पाया कि शराब इस जनपद की सप्लाई के लिए नहीं है। विवेचना में पाया गया कि संजीव आपस में अच्छे दोस्त हैं जो मिलकर शराब का कारोबार करते हैं तथा उमेश कुमार नगला देवगंज थाना विछवां जनपद मैनपुरी अवैध शराब को संजीव के घर से ठेके पर भी सप्लाई करते हैं। मुखबिर की सूचना पर बीयर ठेके पर से 10 पेटी( 240) केन अलग अलग ब्रांड की बरामद की गई है। उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है इसके साथी संजीव व ब्रजवीर अभी फरार हैं उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |