जनपद हापुड़/फर्जी वाड़ा कर सरकारी जमीन पर पूर्व प्रधान के द्वारा काटे गए आवासीय पट्टे का बैनामा कर ₹140000 की लगाई चपत पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की लगाई गुहार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983
हापुड़ : ( दयानन्द कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
जनपद हापुड़/फर्जी वाड़ा कर सरकारी जमीन पर पूर्व प्रधान के द्वारा काटे गए आवासीय पट्टे का बैनामा कर ₹140000 की लगाई चपत पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की लगाई गुहार
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुरादपुर में कुछ वर्षों पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कमजोर निर्बल वर्ग के लोगों को सौ- सौ वर्ग मीटर के आवासीय पट्टे रहने के लिए दिए गए थे। जिसके चलते गांव की ही रहने वाली एक महिला के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर रहने के लिए मिले हुए आवासीय पट्टे को अपनी पैतृक भूमि बताते हुए उसका ₹140000 में गांव की ही रहने वाली रुकैया को बैनामा कर दिया गया था। जिसके उपरांत रुपैया ने उस पर मकान का निर्माण कर अपने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया। वहीं वर्तमान प्रधान के द्वारा उस आवासीय पट्टे को ग्राम समाज की भूमि बताते हुए पीड़िता रुकैया को नोटिस दिया गया और खाली करने का फरमान सुना दिया। को लेकर पीड़िता बैनामा कराने वाली महिला उसकी लड़की के पास गई जिसके खाते में बैनामा करते समय रकम की अदायगी की गई थी। ग्राम समाज की भूमि पर दिए गए आवासीय पट्टे को बिक्री करने वाली महिला व उसकी बेटी ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की भी धमकी जिसको लेकर पीड़िता रुपैया ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की लगाई गुहार। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |