तीन घरो से चोरों ने लगभग 10 लाख का माल किया पार
1 min read
तीन घरो से चोरों ने लगभग 10 लाख का माल किया पार
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह : : तीन घरो से चोरों ने लगभग 10 लाख का माल किया पार
लखीमपुर खीरी थाना भीरा चौकी बिजुआ रात्रि गश्त पुलियासा व्यवस्था की खुलती पोल, तीन घरो से चोरों ने लगभग 10 लाख का माल किया पार एक पत्रकार समेत दो अन्य के घरो को बनाया चोरों ने निशाना ,भीरा कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गाँव का मामला पिछले कई सालों से कई चोरियां बिजुआ चौकी क्षेत्र में घट चुकी है लेकिन चोरियो का खुलासा करने में फिसड्डी सावित होती है भीरा पुलिस सोती रहती बिजुआ पुलिस ,चौकी पर प्राइवेट युवको का बोलबाला,बिजुआ क्षेत्र में मनीष पाठक के कमान संभालते ही बढ़ा अपराध का ग्राफ ,36 घण्टे पहले मिली थी लापता युवक की लाश,नही चेती है प्रार्थियो के प्रार्थना पत्र देने के बाबजूद बिजुआ पुलिस।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
लखीमपुर खीरी थाना भीरा चौकी बिजुआ रात्रि गश्त पुलियासा व्यवस्था की खुलती पोल, तीन घरो से चोरों ने लगभग 10 लाख का माल किया पार एक पत्रकार समेत दो अन्य के घरो को बनाया चोरों ने निशाना ,भीरा कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गाँव का मामला पिछले कई सालों से कई चोरियां बिजुआ चौकी क्षेत्र में घट चुकी है लेकिन चोरियो का खुलासा करने में फिसड्डी सावित होती है भीरा पुलिस सोती रहती बिजुआ पुलिस ,चौकी पर प्राइवेट युवको का बोलबाला,बिजुआ क्षेत्र में मनीष पाठक के कमान संभालते ही बढ़ा अपराध का ग्राफ ,36 घण्टे पहले मिली थी लापता युवक की लाश,नही चेती है प्रार्थियो के प्रार्थना पत्र देने के बाबजूद बिजुआ पुलिस।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |