गौरीफंटा में मरने से पहले टैक्सी ड्राइवर द्वारा दिए गए बयान की आवाज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेन्द्र सिंह :: गौरीफंटा में मरने से पहले टैक्सी ड्राइवर द्वारा दिए गए बयान की आवाज
लखीमपुर खीरी गौरीफंटा टैक्सी काण्ड विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी ऑफिस तक पहुंची गौरीफंटा में मरने से पहले टैक्सी ड्राइवर द्वारा दिए गए बयान की आवाज ।”गौरीफंटा टैक्सी काण्ड” के असली गुनाहगार मौजूदा कोतवाल का नाम आने से मौके पर पीड़ित का वीडियो बनाने वाले तेज़ तर्रार और ईमानदार स्थानीय अधिकारियों को नहीं सुनाई दिया “टैक्सी काण्ड” के असली गुनहगार मौजूदा कोतवाल का नाम ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
लखीमपुर खीरी गौरीफंटा टैक्सी काण्ड विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी ऑफिस तक पहुंची गौरीफंटा में मरने से पहले टैक्सी ड्राइवर द्वारा दिए गए बयान की आवाज ।”गौरीफंटा टैक्सी काण्ड” के असली गुनाहगार मौजूदा कोतवाल का नाम आने से मौके पर पीड़ित का वीडियो बनाने वाले तेज़ तर्रार और ईमानदार स्थानीय अधिकारियों को नहीं सुनाई दिया “टैक्सी काण्ड” के असली गुनहगार मौजूदा कोतवाल का नाम । विशेष :- टैक्सी ड्राइवर ने मरने से पहले पलिया क्षेत्र के दोनों बड़े अधिकारियों के सामने बयान दिया था कि गौरीफंटा कोतवाल हमसे टैक्सी चलाने का 25 सौ रुपया महीना लेते हैं और आये दिन परेशान भी करते हैं ।विभाग में तैनात एक शख्स ने नाम का खुलासा ना करने की शर्त पर बताया की “गौरीफंटा टैक्सी कांड” में इसलिए “खेला होबे” कि अगर मौजदा कोतवाल का नाम आ गया तो 99% ईमानदार होने की पोल खुल जाएगी और घूसखोरी का दाग भी लग जायेगा और साथ मे कई और खुलासे भी होंगे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |